पति समेत तीन पर दर्ज कराया मुकदमा

गोंडा : क्षेत्र के कस्बा निवासिनी कंचन गुप्ता ने डीआइजी जितेंद्र प्रताप ¨सह से की गई शिकायत में कहा

By Edited By: Publish:Sun, 26 Jun 2016 11:46 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2016 11:46 PM (IST)
पति समेत तीन पर दर्ज कराया मुकदमा

गोंडा : क्षेत्र के कस्बा निवासिनी कंचन गुप्ता ने डीआइजी जितेंद्र प्रताप ¨सह से की गई शिकायत में कहा कि उसकी शादी सात जून 2011 को कस्बा निवासी नितिन उर्फ शंकर गोपाल गुप्त के साथ हुई थी। उसके चार वर्ष का एक लडका भी है। शादी के बाद से ही दहेज में बाइक, सोने की अंगूठी, सोने की चेन व 50 हजार रुपये की मांग की जाने लगी। उसने अपने पिता को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किए जाने की बात बताई। उसके पिता ने दहेज पूरा करने में असमर्थता जताई। उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। वह बच्चे को लेकर अपने पिता के घर चली आई। 12 जून को वह लोग दहेज की मांग को लेकर उसके घर पहुंच गए। उसकी मां के सामने ही उसे पीटा गया। एसपी व थानाध्यक्ष परसपुर से शिकायत की गई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। डीआइजी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए परसपुर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। रविवार को पुलिस ने पति नितिन उर्फ शंकर गोपाल गुप्त, ससुर महंथ राम गोपाल गुप्त व सास शांती देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। परसपुर थानाध्यक्ष हर्षवर्धन ¨सह ने बताया कि डीआइजी के निर्देश पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी