सड़क सुरक्षा के बाबत दी गई जानकारी

बलरामपुर : नौंवी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय बलरामपुर के साथ सभी सीमा चौकियों पर सड़क सुरक्षा सप्

By Edited By: Publish:Sun, 29 May 2016 12:00 AM (IST) Updated:Sun, 29 May 2016 12:00 AM (IST)
सड़क सुरक्षा के बाबत दी गई जानकारी

बलरामपुर : नौंवी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय बलरामपुर के साथ सभी सीमा चौकियों पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यवाहक कमांडेंट मितुल कुमार ने बताया कि 28 मई तक वाहिनी मुख्यालय व समस्त सीमा चौकियों में सड़क सुरक्षा के तहत चालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वाहिनी के चिकित्सा कर्मचारियों द्वारा चालकों की जांच किया गया। प्रथम उपचार के बारे में जानकारी दी गई और उसके फायदे बताया गए। यातायात पुलिस से आए राम रतन पाडेय द्वारा सेमिनार में यातायात सिग्नल, यातायात कानून और सावधानियों की जानकारी दी गई। समस्त सीमा चौकियों द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में आने वाले गांवों में जाकर ग्रामीणों को भी जागरूक किया गया।

-ग्रामीणों के साथ मिलकर की गई सफाई

नौंवी वाहिनी द्वारा स्वच्छ भारत पखवाड़ा के अंतर्गत कार्य क्षेत्र में आने वाले गाव बनकटवा, मोतिहरा, टेडवा, जोगनबरिया, हटियाघर, शिवानगर, इमलिया, गिरगिडी, बेहरवा, गोलिया, संगीतपुरवा व मेधी में विद्यालय के छात्र व छात्राएं व ग्रामीण के साथ मिलकर सफाई कराई गई। साथ ही वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। नौंवी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमांडेंट मितुल कुमार ने बताया की 28 मई को नौंवी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के मुख्यालय में स्वच्छ भारत पखवाड़ा पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

chat bot
आपका साथी