बीज सब्सिडी के लिए कराइए किसानों का पंजीकरण

गोंडा: बिना पंजीकरण के किसानों को बीज खरीद पर सब्सिडी नहीं मिलेगी। इसके लिए डीबीटी योजना के तहत कृषि

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 11:52 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 11:52 PM (IST)
बीज सब्सिडी के लिए कराइए किसानों का पंजीकरण

गोंडा: बिना पंजीकरण के किसानों को बीज खरीद पर सब्सिडी नहीं मिलेगी। इसके लिए डीबीटी योजना के तहत कृषि विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। कृषि विभाग ने किसानों का पंजीकरण कराने की जिम्मेदारी संबंधित जिले के उप निदेशक कृषि को सौंपी है। संयुक्त कृषि निदेशक देवीपाटन मंडल ने चारों जिलों के अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं।

मंडल में 14.94 लाख किसानों के सापेक्ष महज 90 हजार किसान पंजीकृत हैं। कृषि विभाग किसानों को बीज खरीद पर ऑनलाइन सब्सिडी उपलब्ध कराने के लिए डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (डीबीटी) योजना संचालित कर रहा है। रबी फसली वर्ष से किसानों को बिना पंजीकरण के सब्सिडी का लाभ नहीं दिया जायेगा। कृषि विभाग ने किसानों के पंजीकरण की जिम्मेदारी संबंधित जिले के उप निदेशक कृषि को सौंपी है। सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो देवीपाटन मंडल के चारों जिलों में 14.94 लाख किसान दर्ज हैं। जिसके सापेक्ष विभागीय वेबसाइट पर महज 90 हजार किसानों का पंजीकरण हुआ है। कृषि विभाग ने किसानों का पंजीकरण कराने के लिए संबंधित जिले ब्लॉक स्तरीय राजकीय बीज गोदामों पर आवेदन पत्र उपलब्ध करा दिये हैं।

मंडल में किसान व पंजीकरण की स्थिति

जिला ब्लॉक किसान पंजीकृत

गोंडा 16 500277 34948

बहराइच 14 505793 34193

बलरामपुर 09 295033 9913

श्रावस्ती 05 193107 11913

योग: 44 1494210 90967

किसानों को अब बीज सब्सिडी ऑनलाइन बैंक खाते के माध्यम से उपलब्ध कराई जायेगी। इसके लिए डीबीटी योजना के तहत किसानों का विभागीय वेबसाइट पर पंजीकरण कराया जाना है। इसके लिए गोंडा, बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती जिले के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।''

-आरसी शुक्ल, संयुक्त कृषि निदेशक देवीपाटन मंडल

chat bot
आपका साथी