नए अधिवक्ताओं को प्रतिमाह मिले दो हजार रुपये प्रोत्साहन भत्ता

गोंडा : अधिवक्ताओं के कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार को अधिवक्ता न्यायिक का

By Edited By: Publish:Tue, 03 Mar 2015 10:54 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2015 10:54 PM (IST)
नए अधिवक्ताओं को प्रतिमाह मिले दो हजार रुपये प्रोत्साहन भत्ता

गोंडा : अधिवक्ताओं के कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। वकीलों ने कलेक्ट्रेट परिसर से जुलूस निकाला। जुलूस में शामिल अधिवक्ताओं ने प्रदेश के महाधिवक्ता व प्रमुख सचिव न्याय एवं वित्त के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

बार एसोसिएशन अध्यक्ष रविचंद्र त्रिपाठी, महामंत्री अनिल ¨सह, फौजदारी बार एसोसिएशन अध्यक्ष रविप्रकाश पांडेय, महामंत्री बसंत शुक्ला, सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जीपी मिश्र व महामंत्री विजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जुलूस निकाला। कलेक्ट्रेट व दीवानी परिसर में अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने मांग किया कि नए अधिवक्ताओं को दो साल तक प्रोत्साहन के रूप में दो हजार प्रतिमाह दिया जाए, 60 साल की आयु के अंदर अधिवक्ताओं की मृत्यु होने पर पांच लाख रुपये बीमा राशि व अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति के सदस्य अधिवक्ताओं को 25 साल बाद जो सवा लाख रुपया दिया जाता है उसे बढ़ाकर पांच लाख किया जाए, 70 वर्ष की आयु के बाद विधि व्यवसाय से सेवानिवृत्त एवं अस्मर्थता जताने वाले अधिवक्ताओं को बार कौंसिल में अपना रजिस्ट्रेशन सरेंडर करने के बाद दस हजार रुपये मासिक पेंशन दी जाए। प्रदर्शन के बाद अधिवक्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां जनसभा का आयोजन कियागया। सभा को संबोधित करते हुए कौशल किशोर पांडेय, गंगा प्रसाद मिश्र, माधवराज मिश्रा, संगमलाल ¨सह, अलंकार ¨सह, महेंद्र त्रिपाठी, राजकुमार शुक्ला ने चेतावनी दी कि यदि सरकार अधिवक्ताओं के हितों को नजरंदाज करेगी तो बार कौंसिल के निर्णय के मुताबिक 23 मार्च को विधन सभा का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर गोकरन नाथ पांडेय, महराज श्रीवास्तव, सैय्यद इरशाद अहमद, रवींद्र श्रीवास्तव, विजय कुमार ¨सह, रामबुझारत द्विेदी, इंद्रजीत ¨सह, इंद्रमणि शुक्ल, विनय कुमार मिश्र, रहस्य बिहारी मिश्र, केशरी प्रसाद, साकेत मिश्र, शशिधर दूबे, सर्वजीत मिश्र, हरिओम पांडेय, अमरकांत शुक्ल, रितेश यादव, सुनील कुमार ¨सह, नूर मोहम्मद, महेंद्र ¨सह, शमीम, अली अहमद, प्रदीप पांडेय, मनोज कुमार ¨सह, दीपक श्रीवास्तव, रुद्रनाथ मिश्रा, अशोक तिवारी, रघुवर दयाल मिश्रा, हरिश्चंद्र वाजपेयी, सुरेश गुप्ता आदि अधिवक्ता मौजूद रहे। गोंडा टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी अध्यक्ष महीप नरायन मिश्र की अध्यक्षता में प्रदर्शन किया।

chat bot
आपका साथी