गाजीपुर में गंगास्नान करने गए भाई-बहन सहित तीन डूबे

गाजीपुर के जलालपुर गुलरीघाट के पास मंगलवार सुबह स्नान करते समय गंगा में डूबने से सगे भाई-बहन समेत तीन किशोरों की मौत हो गई।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Tue, 20 Jun 2017 07:34 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jun 2017 10:21 PM (IST)
गाजीपुर में गंगास्नान करने गए भाई-बहन सहित तीन डूबे
गाजीपुर में गंगास्नान करने गए भाई-बहन सहित तीन डूबे

गाजीपुर (जेएनएन)। भांवरकोल थाना अंतर्गत जलालपुर गुलरीघाट के पास मंगलवार सुबह स्नान करते समय गंगा में डूबने से सगे भाई-बहन समेत तीन किशोरों की मौत हो गई। बच्चों को बचाने कूदी मां को किसी तरह बचाया गया। शेरपुर कलां गांव की दीपा गुप्ता पत्नी मन्नू सुबह गंगास्नान करने गईं। साथ में उनका पुत्र मोहित (17), पुत्री बेबी (15) व भलुहीपुर गांव आरा बिहार निवासी बहन ज्योति का पुत्र आयुष उर्फ टकटक (11) भी थे।

 यह भी पढ़ें: किशनपुर सेंच्युरी से शावकों संग निकली बाघिन की मैलानी रेंज में दहशत

बताया गया है कि गंगा नहाने के दौरान एक बालक टकटक डूबने लगा। उसे बचाने गंगा में कूदे मोहित को टकटक ने पकड़ लिया, दोनों डूबने लगे। यह देख बेबी और उसकी मां दीपा भी कूदीं मगर वे भी डूबने लगीं। चीख-पुकार सुन मौजूद लोगों ने दीपा को तो बचा लिया पर मोहित, बेबी व आयुष पानी में समा गए। बाद में तलाश के दौरान शव मिले। बेबी व मोहित का दाह संस्कार शेरपुर घाट पर किया गया जबकि आयुष का शव परिजन अपने गांव ले गये। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। 

यह भी पढ़ें: योग दिवस पर गांवों में विशेष सफाई, पतंजलि जन्मस्थली पर बेघर योग

chat bot
आपका साथी