कानपुर के बलिदानियों को स्वाभिमान संगठन ने दी श्रद्धांजलि

करंडा ब्लॉक के ब्राह्मणपुरा गांव में रविवार को स्वाभिमान संगठन ने कानपुर पुलिस मुठभेड़ में शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी। सदस्यों ने सरकार से एकमत मांग की कि समाज में व्याप्त ऐसे आतताइयों को उनके किए की सजा तत्काल मिलनी चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 07:30 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:02 AM (IST)
कानपुर के बलिदानियों को स्वाभिमान संगठन ने दी श्रद्धांजलि
कानपुर के बलिदानियों को स्वाभिमान संगठन ने दी श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, करंडा : ब्लॉक के ब्राह्मणपुरा गांव में रविवार को स्वाभिमान संगठन ने कानपुर पुलिस मुठभेड़ में शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी। सदस्यों ने सरकार से एकमत मांग की कि समाज में व्याप्त ऐसे आतताइयों को उनके किए की सजा तत्काल मिलनी चाहिए। स्वाभिमान संगठन के अध्यक्ष डॉ देवेश ने कहा कि जिस तरह से षड्यंत्र के तहत घेराबन्दी करके कानून के रखवालों की निर्मम व अमानवीय तरीके से हत्या की गयी है, ये अपराध ही नहीं, बल्कि आतंकवाद जैसी घटना है। ऐसे लोगों के साथ आतंकवादियो जैसा व्यवहार होना चाहिए। इस मौके पर सपन दुबे, दुर्गेश सिंह, विकास सिंह बुलेट, दीपू सिंह, विपलु यादव, अमितेश मिश्रा, राजन पांडेय, मनोज बाबा, गोविद चौधरी, हवलदार चौधरी, नीतीश दुबे आदि थे।

chat bot
आपका साथी