भवन क्षतिग्रस्त होने से बदले कुछ बूथ

वर्षा व बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त अथवा किसी अन्य अपरिहार्य कारणों से मतदेय स्थलों के भवनों में संशोधन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Jan 2022 08:34 PM (IST) Updated:Sat, 15 Jan 2022 08:34 PM (IST)
भवन क्षतिग्रस्त होने से बदले कुछ बूथ
भवन क्षतिग्रस्त होने से बदले कुछ बूथ

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : वर्षा व बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त अथवा किसी अन्य अपरिहार्य कारणों से मतदेय स्थलों के भवनों में संशोधन किया गया है। इसकी जानकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपजिलाधिकारी कासिमाबाद, मुहम्मदाबाद, जमानियां निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रिटर्निग आफिसर को पत्र प्रेषित कर दी। उन्होंने बताया कि 377-जहूराबाद में वर्तमान में अनुमोदित मतदेय स्थल संख्या 125- पंचायत भवन मरदानपुर एवं 192-प्राथमिक पाठशाला डुमराव उर्फ भटवलिया (खजुहा), 378- मुहम्मदाबाद में मतदेय स्थल संख्या 58- पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर (उत्तरी छोर) एवं 59-पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर (द0 छोर), 379-जमानियां विधानसभा में वर्तमान अनुमोदित मतदेय स्थल की संख्या 185-प्राथमिक विद्यालय देवइथा कर दिया गया है। इस अनुमोदन के उपरांत विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 379- जमानिया में मतदान स्थलों की संख्या यथावत रहेगी, परंतु मतदान केंद्रों की संख्या 193 के स्थान पर 194 हो जाएगी। शेष विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान स्थलों एवं मतदान केंद्रों की संख्या यथावत रहेगी।

chat bot
आपका साथी