स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने को चला हस्ताक्षर अभियान

जागरण संवाददाता मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) पूर्वाचल ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने को लेकर मंगलवार को तहसील परिसर में जनता का घोषणा पत्र हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसका शुभारंभ संस्थान के निदेशक कपिलदेव केशरी ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 May 2019 05:55 PM (IST) Updated:Wed, 15 May 2019 06:29 AM (IST)
स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने को चला हस्ताक्षर अभियान
स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने को चला हस्ताक्षर अभियान

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : पूर्वाचल ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने को लेकर मंगलवार को तहसील परिसर में जनता का घोषणा पत्र हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसका शुभारंभ संस्थान के निदेशक कपिलदेव केशरी ने किया। कहा कि लोकतंत्र का महापर्व के मौके पर समाज को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सरकार की जिम्मेदारी बनती है। इसके लिए हम अपनी बातों को चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों तक पहुंचाएं ताकि जब वह चुनकर संसद में पहुंचे तो हमारी बातों को सरकार के समक्ष रखें। कहा कि स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार का दर्जा दिया जाए तथा सकल घरेलू उत्पाद का 2.5 प्रतिशत बजट बढ़ाया जाए। सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत एवं विस्तारित होना चाहिए जिससे आवश्यक दवाओं, नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधाएं आम जन तक पहुंच सके। सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर कर समर्थन दिया। कार्यक्रम में समाजसेवी राजकपूर रावत, अनिल कुमार, सोनू, जितेंद्र, अमित राम, सुधीर कुमार, गुलाब चंद्र आदि थे।

chat bot
आपका साथी