21 जनवरी को विद्यालयों में बंद करेंगे ताला

गाजीपुर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की बुधवार की शाम शहर स्थित शिक्षक भवन में हुई बैठक में सदस्यता अभियान को सफल बनाने व ब्लाक स्तर पर चुनाव संपन्न कराने पर चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 06:20 PM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 06:20 PM (IST)
21 जनवरी को विद्यालयों में बंद करेंगे ताला
21 जनवरी को विद्यालयों में बंद करेंगे ताला

जासं, गाजीपुर : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की बुधवार की शाम शहर स्थित शिक्षक भवन में हुई बैठक में सदस्यता अभियान को सफल बनाने व ब्लाक स्तर पर चुनाव संपन्न कराने पर चर्चा की गई। मांडलिक मंत्री व जौनपुर के जिलाध्यक्ष अरविद कुमार शुक्ला ने कहा कि सदस्यता अभियान जारी है। प्रत्येक शिक्षक को संगठन का सदस्य बनाएं। 21 जनवरी को होने वाले तालाबंदी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभी से प्रयास शुरू कर दें। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए आगामी 21 जनवरी को प्रदेश भर के विद्यालयों में ताला बंद करना है। उन्होंने कहा कि संगठन शिक्षकों की समस्याओं को लेकर ब्लाक से लेकर प्रदेश स्तर तक आंदोलन करता है। तिलकधारी यादव, आनंद प्रकाश, भगवती तिवारी, पवन, वीरेंद्र यादव, कमलेश यादव, इसरार अहमद सिद्दीकी, इंद्रासन सिंह यादव, लल्लन यादव, रामजन्म, अनिल कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी