आबादी 20 हजार, सफाई कर्मचारी मात्र एक

जागरण संवाददाता रेवतीपुर (गाजीपुर) ब्लाक अन्तर्गत बसुका गांव की गलियों में कूड़ों का अंबा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 05:26 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 05:26 PM (IST)
आबादी 20 हजार, सफाई कर्मचारी मात्र एक
आबादी 20 हजार, सफाई कर्मचारी मात्र एक

जागरण संवाददाता, रेवतीपुर (गाजीपुर) : ब्लाक अन्तर्गत बसुका गांव की गलियों में कूड़ों का अंबार लगा है। इस गांव की आबादी लगभग 20 हजार है, लेकिन केवल सफाई कर्मचारी तैनाती की गई है। शायद यही कारण है कि नालियां बजबजा रही हैं। विभागीय अधिकारियों को लिखित रूप से अवगत कराने के बावजूद अब तक केवल आश्वासन ही मिला। समय पर कूड़ा न उठाने की वजह से गांव में गंदगी का अंबार लगा है। इससे बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ गई हैं। साथ ही आम लोग बदबू के कारण यहां से गुजरने से भी कतराते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए। इधर, खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि मौके पर जाकर इसकी जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी