स्वर्ण व एक रजत पदक जीत भक्सी के खिलाड़ियों ने बजाया डंका

जागरण संवाददातादिलदारनगर (गाजीपुर) किक बॉक्सिग के क्षेत्र में अपना कैरियर बना रहे खिला

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 May 2022 06:10 PM (IST) Updated:Tue, 17 May 2022 06:10 PM (IST)
स्वर्ण व एक रजत पदक जीत भक्सी के खिलाड़ियों ने  बजाया डंका
स्वर्ण व एक रजत पदक जीत भक्सी के खिलाड़ियों ने बजाया डंका

जागरण संवाददाता,दिलदारनगर (गाजीपुर): किक बॉक्सिग के क्षेत्र में अपना कैरियर बना रहे खिलाड़ियों की मेहनत रंग ला रही है। लखनऊ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के मैदान में 13 से 15 मई तक आयोजित 11वीं राज्य स्तरीय किक बॉक्सिग प्रतियोगिता में दिलदारनगर क्षेत्र के भक्सी गांव के पांच खिलाड़ियों ने स्वर्ण सहित पांच पदक जीत कर प्रतिभा का लोहा मनवाया है। गाजीपुर किक बॉक्सिग एसोसिएशन के तत्वाधान में ट्रॉयल के माध्यम से जिले के पांच खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय किक बॉक्सिग प्रतियोगिता के लिए किया गया था।

सोमवार की शाम गांव पहुंचते ही उनका स्वागत किया गया। कोच मुहम्मद अजहर खां ने बताया कि इस प्रतियोगिता में खेलते हुए किक लाइट इवेंट के 30 किग्रा भार वर्ग में मुहम्मद इरफान खां, 33 किग्रा में दिलनवाज, 42 किग्रा में मुहम्मद हसन खां व 45 किग्रा में नीरज सैनी ने स्वर्ण पदक जीता।वहीं मुहम्मद अफजाल खान ने 60 किग्रा भार वर्ग में फाइनल तक सफर पूरा कर रजत पदक प्राप्त जीता। गाजीपुर किक बॉक्सिग एसोसिएशन के सचिव जयहिद यादव ने बताया कि खिलाड़ियों की इस सफलता का पूरा श्रेय कोच मोहम्मद अजहर को जाता है। कोषाध्यक्ष मुनीब सिंह यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिग एसोसिएशन से जिले के दिलदारनगर के राष्ट्रीय खिलाड़ी सद्दाम खांन को प्रदेश के निर्णायक पैनल में शामिल होना एसोसिएशन के लिए गर्व की बात है। खिलाड़ियों को सम्मानित करने वालों में भक्सी ग्राम प्रधान राहुल सिंह यादव, पूर्व प्रधान आजाद खां, शमशाद खां, सरताज खां, भूतपूर्व सैनिक हसनैन खां, सुनील यादव, रशिद खां, मनोज यादव, अमजद खां व अनिल कुशवाहा उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी