मरम्मत कार्य के लिए लिया गया एक घंटा का ब्लाक

दिलदारनगर (गाजीपुर) डीडीयू-पटना रेल खंड के रघुनाथपुर बनाही स्टेशन के बीच डाउन लाइन में मंगलवार को रेल पथ विभाग द्वारा रेल पटरी का मरम्मत कार्य होने के कारण एक घंटा रेलों के पहिए थमे रहे। दानापुर नियंत्रण कक्ष से दोपहर 1230 से दोपहर 130 बजे के बीच ब्लाक लिया गया था। विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन खड़ा होने से यात्रियों को परेशानी हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Mar 2019 06:24 PM (IST) Updated:Tue, 12 Mar 2019 06:24 PM (IST)
मरम्मत कार्य के लिए लिया गया एक घंटा का ब्लाक
मरम्मत कार्य के लिए लिया गया एक घंटा का ब्लाक

जासं, दिलदारनगर (गाजीपुर) : डीडीयू-पटना रेल खंड के रघुनाथपुर बनाही स्टेशन के बीच डाउन लाइन में मंगलवार को रेल पथ विभाग द्वारा रेल पटरी का मरम्मत कार्य होने के कारण एक घंटा ट्रेनों के पहिए थमे रहे। दानापुर नियंत्रण कक्ष से दोपहर 12:30 से दोपहर 1:30 बजे के बीच ब्लाक लिया गया था। विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन खड़ा होने से यात्रियों को परेशानी हुई। ब्लाक लगने के कारण मेमो पैसेंजर ट्रेन चौसा, वाराणसी सियालदह  एवं फास्ट पैसेंजर गहमर, दिलदारनगर में ब्रह्मपुत्र मेल, भदौरा स्टेशन पर बागमती रुकी रही। दोपहर 1:30 बजे ब्लाक खत्म होने पर ट्रेनों को आगे की ओर रवाना किया गया, तब यात्रियों ने राहत की सांस ली। स्टेशन अधीक्षक नफीस अहमद खान ने बताया कि रेल पटरी का मरम्मत होने के कारण दानापुर नियंत्रण कक्ष के निर्देश पर विभिन्न ट्रेनों को रोक रोक कर चलाया गया।

chat bot
आपका साथी