नहीं बदली गली की सूरत, आवागमन नारकीय

वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को लेकर एक तरफ जहां लोग ऐहतियात बरत रहे हैं वहीं बजबजाती गली बीमारी को आमंत्रण दे रही है। यह हाल है बढ़नपुरा गांव का। शिवपरसन कुशवाहा व राजकुमार चौरसिया के घर के पास की गली में जलनिकासी की व्यवस्था नहीं है। वर्षों से पानी व कीचड़ सड़ रहा है। शिवपरसन कुशवाहा का परिवार गली में बल्ली व पटरा के सहारे आवागमन करता है जो काफी जोखिम भरा है। इधर बीडीओ रामविलास यादव ने बताया कि एडीओ पंचायत को मौके पर भेजकर समस्या का निदान कराया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 May 2020 06:56 PM (IST) Updated:Sat, 02 May 2020 06:08 AM (IST)
नहीं बदली गली की सूरत, आवागमन नारकीय
नहीं बदली गली की सूरत, आवागमन नारकीय

भांवरकोल (गाजीपुर) : वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को लेकर एक तरफ जहां लोग ऐहतियात बरत रहे हैं वहीं बजबजाती गली बीमारी को आमंत्रण दे रही है।  यह हाल है बढ़नपुरा गांव का। शिवपरसन कुशवाहा व राजकुमार चौरसिया के घर के पास की गली में जलनिकासी की व्यवस्था नहीं है। वर्षों से पानी व कीचड़ सड़ रहा है। शिवपरसन कुशवाहा का परिवार गली में बल्ली व पटरा के सहारे आवागमन करता है जो काफी जोखिम भरा है। इधर, बीडीओ रामविलास यादव ने बताया कि एडीओ पंचायत को मौके पर भेजकर समस्या का निदान कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी