प्रधानाध्यापकों को निर्देश, समयबद्ध ढंग से पूरा कराएं काम

ब्लाक संसाधन केंद्र डीघ वहिदानगर में हुई प्रधानाध्यापकों की बैठक में विभिन्न बिदुओं पर चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 10:49 PM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 10:49 PM (IST)
प्रधानाध्यापकों को निर्देश, समयबद्ध ढंग से पूरा कराएं काम
प्रधानाध्यापकों को निर्देश, समयबद्ध ढंग से पूरा कराएं काम

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : ब्लाक संसाधन केंद्र डीघ वहिदानगर में हुई प्रधानाध्यापकों की बैठक में विभिन्न बिदुओं पर चर्चा की गई। सौंपे गए दायित्व व समस्त कार्य को समयबद्ध ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया गया। खंड शिक्षाधिकारी रवींद्र शुक्ला ने बंद चल रहे स्कूल के इस दौर में बच्चों को आनलाइन शिक्षा के जरिए शैक्षणिक सपोर्ट देते रहने पर जोर दिया।

उन्होंने बच्चों के रिपोर्ट कार्ड वितरण की स्थिति, ई-पाठशाला कार्यक्रम के अंतर्गत वाट्सएप पर प्राप्त हो रहे ई-कंटेंट बच्चों को प्रेषित करने की स्थिति तथा बच्चों एवं अभिभावकों से उसका फीड बैक प्राप्त करनी जानकारी ली। मिशन प्रेरणा के अंतर्गत बच्चों एवं अभिभावकों को पोस्टर व पंपलेट वितरण, प्रत्येक ग्राम पंचायत में मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला संचालन संबंधी जागरूकता बैनर लगाए जाने, स्कूल डेवलपमेंट प्लान बनाने के लिए निर्धारित प्रारूप पर चर्चा एवं गोष्ठी। एमडीएम के अंतर्गत बच्चों के खाते में भेजी गई प्रथम किस्त धनराशि की स्थिति आदि की समीक्षा की। 2020- 21 में पंजीकृत बच्चों को दो सेट यूनिफार्म एवं निश्शुल्क पुस्तक वितरण, संचारी रोग जागरूकता के अंतर्गत कराए गए कार्य आदि की जानकारी ली। बैठक में जयप्रकाश सिंह, इंदुचंद पांडेय, मिथिलेश तिवारी, अनिल सिंह व अन्य थे। एनसीसी कैडेट देश के भावी सैनिक जागरण संवाददाता, सादात (गाजीपुर): नेशनल कैडट कोर (एनसीसी) का 72वां स्थापना दिवस नगर स्थित समता पीजी कालेज के स्व. कालीचरण सभागार में रविवार को कोविड-19 का पालन करते हुए हर्षोल्लास से मनाया गया। एनसीसी 89 यूपी बटालियन के समता पीजी कालेज व श्रीमहंथ शिवदास उदासीन (समता) इंटर कालेज के कैडेटों ने शानदार ढंग से मार्चपास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि सतीश चंद्र डिग्री कालेज बलिया के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. प्रवीण पायलट ने कहा कि आप देश के भावी सैनिक हैं। आप अपने लक्ष्य को लेकर दृढ़ संकल्पित रहे। सफलता निश्चित तौर पर आपको मिलेगी। लेफ्टिनेंट सर्वेश यादव ने कैडेटों को यातायात नियमों का पालन करने व नशे से बचने की प्रतिबद्धता दोहराई। कहा कि नशे से जहां परिवार, समाज बर्बाद होता है, वहीं तेज गति से वाहनों के चलाने से यह सुंदर जीवन पल भर में समाप्त हो जाता है जिससे हंसते खेलते परिवार को जीवन भर कष्ट उठाना पड़ता है। इसके पूर्व संचालन करते हुए लेफ्टिनेंट अशोक कुमार कुशवाहा ने एनसीसी के स्थापना दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कैडेटों ने मार्चपास्ट कर अतिथियों को सलामी दी। अंत में आंगतुक अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

chat bot
आपका साथी