एक अरसे से खराब पड़ा है हैंडपंप

बहरियाबाद (गाजीपुर) स्थानीय पावर हाउस व प्राथमिक विद्यालय चकसदर पर लगा हैंडपंप एक अर्से से खराब पड़ा हुआ है। इसके चलते पावर हाउस पर कार्यरत कर्मचारियों तथा विद्यालय पर बच्चों एवं अध्यापकों को पीने के पानी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 07:16 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 07:16 PM (IST)
एक अरसे से खराब पड़ा है हैंडपंप
एक अरसे से खराब पड़ा है हैंडपंप

जासं, बहरियाबाद (गाजीपुर) : स्थानीय पावर हाउस व प्राथमिक विद्यालय चकसदर पर लगा हैंडपंप एक अर्से से खराब पड़ा हुआ है। इसके चलते पावर हाउस पर कार्यरत कर्मचारियों तथा विद्यालय पर बच्चों एवं अध्यापकों को पीने के पानी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पावर हाउस के कर्मचारी राघव ने बताया कि कई बार ग्रामप्रधान व विभाग के उच्च अधिकारियों से मरम्मत के लिए कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इधर चकसदर के प्रधानाध्यापक संजय यादव का भी कहना है कि ग्रामप्रधान से लगायत बीडीओ तक मरम्मत के लिए कई बार लिखित शिकायत भी की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि अभी तो बच्चे नहीं आ रहे हैं। अन्यथा पानी के अभाव में बच्चे प्यासे रहते। उन्होंने विभागीय उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए समस्या के निराकरण की मांग की है।

chat bot
आपका साथी