बिजली विभाग ने चलाया सघन चेकिग अभियान

जागरण संवाददाता खानपुर (गाजीपुर) क्षेत्र के गोरखा गांव में बिजली विभाग ने सघन चेकिग अभियान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 05:44 PM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 05:44 PM (IST)
बिजली विभाग ने चलाया सघन चेकिग अभियान
बिजली विभाग ने चलाया सघन चेकिग अभियान

जागरण संवाददाता, खानपुर (गाजीपुर) : क्षेत्र के गोरखा गांव में बिजली विभाग ने सघन चेकिग अभियान चलाया। एसडीओ सैदपुर शिवशंकर के नेतृत्व में जेई नत्थु यादव मॉर्निंग चेकिग के दौरान सुबह सात बजे ही गोरखा गांव में पहुंच गए थे। अल सुबह गांव में बिजली विभाग की टीम पहुंचते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग जल्दी जल्दी अपने कटिया तारों को हटाने लगे। चेकिग के दौरान दो लोगों को बिजली चोरी के अपराध में मुकदमा दर्ज कराया गया। गोरखा गांव से कुल 15 बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया गया। इस दौरान 80 हजार रुपये की कुल वसूली भी की गई। एसडीओ ने बताया कि आकस्मिक चेकिग अभियान प्रतिदिन चलाया जाएगा। सभी बकायेदारों और अवैध कनेक्शनधारियों से अनुरोध है कि अपने बिजली बिल को समय से जमा कर कनेक्शन को वैध करा लें। चेकिग दल में आदिल अली, अनुराग सिंह, नागेंद्र के साथ खानपुर उपकेंद्र के सभी लाइनमैन शामिल थे।

chat bot
आपका साथी