उपनिबधंक कार्यालय खोलने की उठाई मांग

तहसील परिसर में स्थित शासकीय भवन में उपनिबंधक कार्यालय की मांग।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 07:55 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 07:55 PM (IST)
उपनिबधंक कार्यालय खोलने की उठाई मांग
उपनिबधंक कार्यालय खोलने की उठाई मांग

कासिमाबाद (गाजीपुर) : तहसील परिसर में स्थित शासकीय भवन में उपनिबंधक कार्यालय की मांग को लेकर सेंट्रल बार एशोसिएशन व तहसील बार एशोसिएशन के अधिवक्ता मंगलवार को 36वें दिन भी तहसील कार्यालय के सामने पर धरने पर बैठे रहे। अधिवक्ताओं ने अपने क्रमिक धरना को अनिश्चित काल तक बढ़ा दिया। तहसील बार एशोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार, तहसील बार एशोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार तिवारी, अमित आदि रहे। अध्यक्षता सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव व संचालन मिथिलेश तिवारी ने किया।

न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्ता

भदौरा (गाजीपुर) : अधिवक्ता राकेश सिंह के साथ उपजिलाधिकारी जमानियां व चौकी प्रभारी द्वारा दु‌र्व्यवहार से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने एकजुटता के साथ संघर्ष का एलान किया। मंगलवार को सेवराई तहसील में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में बैठक हुई। बैठक जमानियां एसडीएम, तहसीलदार और चौकी प्रभारी द्वारा जमानियां बार एसोसिएशन के सदस्य राकेश सिंह के साथ दु‌र्व्यवहार किए जाने की कड़ी निदा की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि उक्त घटना के विरोध में बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ता अग्रिम सूचना तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। वरिष्ठ अधिवक्ता दयाशंकर सिंह, रामजी राय, राजवंश यादव, शाहजहां खां, गोरखनाथ यादव, राजेश कुमार उपाध्याय आदि रहे।

chat bot
आपका साथी