सीएचसी देवकली को चालू कराने की मांग

देवकली (गाजीपुर) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली का ओपीडी कक्ष जर्जर हो गया है। बारिश होने पर छत टपकता है। खिड़की व दरवाजा टूट चुके हैं। ब्लाक मुख्यालय परिसर में करोड़ों की लागत से बनकर तैयार नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अब तक चालू नहीं किया गया। वर्ष 2014 तक इसे चालू कर देना था। अभी तक कुछ कार्य अधूरा भी पड़ा है। शिकायत करने पर अधिकारी स्पष्ट जवाब नहीं देते हैं। इसके चलते मरीजों को स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पाता है। क्षेत्रीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू कराने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 07:04 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 06:10 AM (IST)
सीएचसी देवकली को चालू कराने की मांग
सीएचसी देवकली को चालू कराने की मांग

देवकली (गाजीपुर) : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली का ओपीडी कक्ष जर्जर हो गया है। बारिश होने पर छत टपकता है। खिड़की व दरवाजा टूट चुके हैं। ब्लाक मुख्यालय परिसर में करोड़ों की लागत से  बनकर तैयार नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अब तक चालू नहीं किया गया। वर्ष 2014 तक इसे चालू कर देना था। क्षेत्रीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू कराने की मांग की है। (जासं)

-------- संविदा कर्मियों को नहीं मिलता सुरक्षा उपकरण

देवकली (गाजीपुर) : विद्युत उपकेंद्रों पर तैनात संविदा कर्मियों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराया जाता है। इसके चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं। संविदा कर्माचारी संघ के जिला अध्यक्ष सुरेश सिंह ने बताया कि पिछले छह माह से सुरक्षा उपकरण के अभाव में कर्मचारी अपनी जान को जोखिम मे डालकर काम कर रहे हैं। जनपद के किसी उपकेंद्र के जेई, एसडीओ व अधिशासी अभियंता द्वारा सुरक्षा उपकरण नहीं दिया गया। इसकी शिकायत पूर्वांचल के एमडी व ऊर्जा मंत्री से की जाएगी। (जासं)

-------- लगाए गए सागौन, शीशम, आंवला पौधे

लौवाडीह (गाजीपुर) : अभियान के तहत प्रबल ब्रह्म इंटर कालेज व महाविद्यालय अवथही में सागौन, शीशम, आंवला व यूकेलिप्टस के 400 पौधे लगाए गए। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी शिवकुमार राय और विशिष्ट अतिथि अखिलेश राय ने किया। उपस्थित लोगों को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया। प्रधानाचार्य प्रेमशंकर राय, भूपेंद्र शर्मा, अशोक राय, हरेंद्र राम, कालू राम, संजय राय, आशुतोष राय आदि थे। (जासं)

--------- ट्रेनों का परिचालन बंद होने से परेशानी

जखनियां (गाजीपुर) : लॉकडाउन के बाद से ही ट्रेनों का परिचालन बंद होने से क्षेत्रीय लोगों को वाराणसी समेत अन्य जगहों पर जाने में परेशानी हो रही है। सबसे बड़ी समस्या लोगों को इलाज कराने में हो रही है। निजी बस सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है। पहले इस क्षेत्र में रोडवेज बसें चलती थीं। इसके चलते काफी सहूलियत थी। क्षेत्रीय लोगों ने तहसील मुख्यालय से गाजीपुर व वाराणसी तक रोडवेज बस चलाने की मांग की है। (जासं)

-------- आज कनुवान जाएगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल

लौवाडीह (गाजीपुर) : कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देश पर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को पूर्व राज्य मंत्री उत्तरप्रदेश अजय राय के नेतृत्व में मृतक इओ मणिमंजरी राय के घर कानुआन में जाकर परिजनों से मिलेगा। इसकी जानकारी कांग्रेस नेता अरविद किशोर राय ने दी। (जासं)

chat bot
आपका साथी