तीन राज्यों की कामयाबी पर कांग्रेसियों ने मनाया जश्न

गाजीपुर : मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मिली ऐतिहासिक जीत को लेकर मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया । महुआबाग चौराहे पर जमकर पटाखे छोड़े और एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। इस मौके पर कार्यकर्ता हाथ में तिरंगा झंडा लेकर महुआबाग चौराहे से गजल होटल तक गाजे=बाजे के साथ जुलूस निकाल कर कांग्रेस पार्टी एवं राहुल गांधी ¨जदाबाद के नारे लगाए । इसके अलावा जीत की धूम ग्रामीण क्षेत्रों में भी रही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 06:13 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 10:35 PM (IST)
तीन राज्यों की कामयाबी पर कांग्रेसियों ने मनाया जश्न
तीन राज्यों की कामयाबी पर कांग्रेसियों ने मनाया जश्न

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मिली कामयाबी को लेकर मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया । महुआबाग चौराहे पर जमकर पटाखे छोड़े और एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। इस मौके पर कार्यकर्ता हाथ में तिरंगा झंडा लेकर महुआबाग चौराहे से गजल होटल तक गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाल कर कांग्रेस पार्टी एवं राहुल गांधी ¨जदाबाद के नारे लगाए। जीत की धूम ग्रामीण क्षेत्रों में भी रही।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष डा. मारकंडेय ¨सह ने कहा कि तीनों भाजपा शासित राज्यों में जनता ने उनको नकार दिया और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर अपना विश्वास जताते हुए बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनवा दी। विश्वास दिलाया कि मिशन-2019 में केंद्र में भी मतदाता कांग्रेस की सरकार व राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे। इसमें पूर्व विधायक अवधेश राय शास्त्री, अहमद जमाल जैदी, रविकांत राय, अजय ¨सह, परवेज अहमद, पंकज दुबे, एम राशिद, आशुतोष गुप्ता, शबीहुल हसन थे। इसी क्रम में शहर कांग्रेस कमेटी ने भी दल की इस सफलता पर एक-दूसरे का बधाई दी। शहर कांग्रेस अध्यक्ष शफीक अहमद ने कहा कि तीनों राज्यों की जनता ने भाजपा के शासन को पूरी तरह से नकारते हुए कांग्रेस पर विश्वास जताकर सत्ता उनके हाथों में सौंप दी है। अब देश में जुमलेबाजी नहीं चलेगी। देश का हर नौजवान रोजगार और जनता विकास चाहती है। इसमें राकेश राय, सुनील साहू, फैसल कमाल, अखिलेख राय, संजय राय थे।

सैदपुर : तीन राज्यों में शानदार जीत से कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित हैं। चुनाव परिणाम आने पर जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर, आतिशबाजी की। नगर अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार, नीलेश सोनकर, बबलू श्रीवास्तव, अवनीश चौबे, अभिषेक पांडेय, परवेज मेकरानी, बसंत पांडेय थे। इसी क्रम में सिधौना में भोला पांडेय के नेतृत्व में खुशियां मनाई गईं। शमशेर अली सिद्दीकी, प्रभाकर चौबे, मधुसूदन पांडेय, रामभद्र पाठक थे।

मुहम्मदाबाद : चुनाव का परिणाम आने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद पार्क में एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। साथ ही आतिशबाजी की। जनक प्रसाद ¨सह कुशवाहा, आनंद राय सांकृत, जयप्रकाश यादव, गिरिजा दत्त दुबे, वंशीधर तिवारी, बद्रीनाथ पांडेय, ललन तिवारी, जैनेश पंकज, सुकुरूल्लाह वारसी, असलम खां, हबीब अहमद थे। वहीं मरदह में कार्यकर्ताओं ने जीत पर जुलूस निकाल कर खुशी मनाई। इसमें अशोक कुमर पांडेय, अवधेश भारती, सुनील राम, मंगला प्रसाद चौबे, कृष्ण मोहन ¨सह, मौजनाथ गिरी, संजय यादव, रमाशंकर आदि थे।

chat bot
आपका साथी