शराब माफिया की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क

जागरण संवाददाता गाजीपुर नगर कोतवाली क्षेत्र के जैतपुरा निवासी दो शराब माफिया पर कार्रवा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 05:24 PM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 05:24 PM (IST)
शराब माफिया की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क
शराब माफिया की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : नगर कोतवाली क्षेत्र के जैतपुरा निवासी दो शराब माफिया पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को जिला प्रशासन ने एक करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली। इससे संबंधितों में खलबली मची रही। इस दौरान सदर एसडीएम, सीओ सहित भारी संख्या में फोर्स मौजूद रही। कुर्क के दौरान तमाशबीन जमे रहे। जैतपुरा निवासी जयप्रकाश यादव और श्रवण यादव उर्फ फेकन काफी दिनों से अपने ईंट-भट्ठे की आड़ में अवैध शराब का कारोबार करते थे। इसके तहत दोनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। जांच-पड़ताल के दौरान इनकी संलिप्तता सामने आई। इसके बाद जिलाधिकारी ने दोनों की संपत्ति को कुर्क का आदेश दिया। इस पर एसडीएम अनिरुद्ध सिंह, सीओ सिटी ओजस्वी चावला, कोतवाल विमल कुमार मिश्रा सहित भारी संख्या में फोर्स जैतपुरा पहुंची। मुनादी कराते हुए जैतपुरा गांव में स्थित दो ईंट-भट्ठों, दो ट्रैक्टर व 12 लाख रुपये लागत की एक कृषि योग्य भूमि को कुर्क कर दिया। इधर, गांव में अचानक भारी संख्या में फोर्स के पहुंचने से गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। देखते ही देखते स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सीओ सिटी ओजस्वी चावला ने बताया कि दोनों के विरुद्ध नगर कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इन दोनों लोगों पर आरोप था कि भट्ठे की आड़ में अवैध शराब का कारोबार करते थे। उसी मुकदमें में जिलाधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। तहसीलदार मुकेश सिंह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी