सरकार की दोहरी शिक्षा नीति का विरोध करने की बनाई रणनीति

गाजीपुर विकास भवन परिसर में रविवार को वित्तविहीन शिक्षक संघ ने बैठक कर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही दोहर शिक्षा नीति का विरोध करने की रणनीति बनाई। चेताया कि अगर सरकार दोहरी शिक्षा नीति के तहत काम करना बंद नहीं करती है तो वे इसका विरोध करने को बाध्य होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 07:28 PM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 07:28 PM (IST)
सरकार की दोहरी शिक्षा नीति का विरोध करने की बनाई रणनीति
सरकार की दोहरी शिक्षा नीति का विरोध करने की बनाई रणनीति

जासं, गाजीपुर : विकास भवन परिसर में रविवार को वित्तविहीन शिक्षक संघ ने बैठक कर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही दोहरी शिक्षा नीति का विरोध करने की रणनीति बनाई। चेताया कि अगर सरकार दोहरी शिक्षा नीति के तहत काम करना बंद नहीं करती है तो वे इसका विरोध करने को बाध्य होंगे।

संगठन के प्रदेश महासचिव जियारत हुसैन ने कहा कि वे सरकार की गलत नीतियों को आम नागरिक एवं अभिभावकों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। पिछली सरकार ने हम शिक्षकों को जो मानदेय देना शुरू किया था उसको भी वर्तमान सरकार ने बंद कर दिया है। साथ ही वित्तविहीन विद्यालयों एवं शिक्षक कर्मचारियों के साथ सरकार जो दोहरी नीति के तहत विभेद पैदा कर रही है, वह खेदजनक है। अगर सरकार सभी बच्चों को आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराना चाहती है तो वित्तविहीन कालेजों में भी वह सभी शिक्षक संसाधन उपलब्ध कराए जो राजकीय एवं अशासकीय विद्यालय में उपलब्ध कराने जा रही है। बैठक में दिनेश सिंह, विनोद सिंह, रामजीत राम, श्याम बहादुर यादव, संतोष कुमार सिंह, अनवारूल हसन, रोशन यादव, महेंद्र यादव आदि थे। संचालन कन्हैया यादव ने किया।

chat bot
आपका साथी