चार घंटे ठप रही चिकित्सीय सेवा,मरीज बेहाल

गाजीपुर : चिकित्सक की हुई पिटाई से आक्रोशित सहकर्मियों ने सोमवार की सुबह जिला अस्पताल की चिकित्सी

By Edited By: Publish:Mon, 20 Jun 2016 08:48 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jun 2016 08:48 PM (IST)
चार घंटे ठप रही चिकित्सीय सेवा,मरीज बेहाल

गाजीपुर : चिकित्सक की हुई पिटाई से आक्रोशित सहकर्मियों ने सोमवार की सुबह जिला अस्पताल की चिकित्सीय सेवा पूरी तरह ठप कर दी। इससे मरीजों और उनके परिजनों का काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा। अस्पताल सुबह आठ बजे ही खुल जाता है और मरीजों की लाइन लग जाती है। लेकिन सोमवार को पर्ची काउंटर खोला ही नहीं गया और न ही कोई चिकित्सक अपनी ओपीडी कक्ष में बैठा। दिन चढ़ता गया और मरीज बढ़ते गए। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवा चालू थी लेकिन यह नाकाफी साबित हो रही थी। 11 बजे तक अस्पताल परिसर मरीजों से भर गया और हंगामे की स्थित आ गई। परेशान मरीज निजी अस्पतालों में ठौर तलाशने लगे। चिकित्सकों की हड़ताल की खबर सुनकर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में एएसपी सिटी, सदर एसडीएम और सीओ सिटी जिला अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों से घंटों मंत्रणा चली। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन के बाद चिकित्सकों ने हड़ताल खत्म की और सवा बारह बजे ओपीडी सेवा चालू कर दी गई। इसके बाद मरीजों ने राहत की सांस ली।

chat bot
आपका साथी