आत्मदाह के प्रयास में बसपा नेता गिरफ्तार

गाजीपुर : जिला पंचायत सदस्य पद बसपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज एक नेता जिलाधिकारी कार्यालय के सा

By Edited By: Publish:Mon, 05 Oct 2015 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 05 Oct 2015 01:00 AM (IST)
आत्मदाह के प्रयास में बसपा नेता गिरफ्तार

गाजीपुर : जिला पंचायत सदस्य पद बसपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज एक नेता जिलाधिकारी कार्यालय के सामने रविवार को आत्मदाह करने पहुंच गए। साथ में पार्टी की एक पुस्तक के अलावा केरोसिन व माचिस लिए हुए थे लेकिन पुलिस उन्हें हिरासत में ले लिया। कोतवाली ले जाकर घंटों पूछताछ की गई। अंत में शांति भंग की आशंका में उनको जेल भेज दिया गया।

आत्मदाह करने पहुंचे नेता मरदह के लहुरापुर गांव निवासी अंबिका राम हैं। अंबिका राम का कहना है कि विधानसभा चुनाव में उन्हें जिलाध्यक्ष द्वारा पार्टी से टिकट देने की बात हुई थी। विस चुनाव आते ही उनसे 20 लाख रुपये की डिमांड की गई। बताया कि वह खेत बेचकर 12.60 लाख दे दिए लेकिन टिकट नहीं मिला।

अंबिका बसपा कार्यकर्ता नहीं

अंबिका राम पार्टी के न तो कभी पदाधिकारी रहे है न कार्यकर्ता । विरोधियों के कहने पर वे पार्टी को बदनाम कर रहे है। रही बात टिकट के नाम पर रुपये लेने की तो यह आरोप बेबुनियाद ही नहीं बल्कि निराधार भी है।

- विनोद बागड़ी, जिलाध्यक्ष, बहुजन समाज पार्टी।

chat bot
आपका साथी