मुसीबत तले दबा विकलांग परिवार

गाजीपुर : बीमार पति के साथ नेत्रहीन बेटियों एवं मूक बधिर बेटे की परवरिश कर रही मूक बधिर प्रमिला का द

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 08:13 PM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 08:13 PM (IST)
मुसीबत तले दबा विकलांग परिवार

गाजीपुर : बीमार पति के साथ नेत्रहीन बेटियों एवं मूक बधिर बेटे की परवरिश कर रही मूक बधिर प्रमिला का दर्द सुनने वाला कोई नहीं है। सादात क्षेत्र के कटयां गांव निवासी यह परिवार मुसीबतों के पहाड़ तले दबा पड़ा है। जिला पंचायत सदस्य एवं समाजसेवी ब्रजभूषण दुबे शनिवार को उनके घर पहुंचे और उनका दर्द बांटने की कोशिश की।

प्रमिला के पति रामकिशुन यादव टीबी का मरीज है। पांचवी पास बड़ा बेटा जगरनाथ फरीदाबाद में मजदूरी करता है और दूसरा बेटा बैजनाथ 11 वीं का छात्र है। छह वर्ष का अमरनाथ मूक बधिर है। बेटियों में चौदह वर्षीय लक्ष्मीना एवं 11 वर्ष की अराधना पूर्ण नेत्रहीन हैं। परिवार के पास न तो राशनकार्ड है और न ही उन्हें विकलांग पेंशन मिलता है। मजदूरी कर प्रमिला किसी तरह परिवार का पेट पाल रही है। ब्रजभूषण दुबे ने मानवाधिकार आयोग, केंद्र एवं राज्य सरकार सहित जिले के सभी मंत्रियों एवं जिलाधिकारी को पत्र भेज इस परिवार को मौलिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। इस दौरान रमेश चौबे, अजीत मोदनवाल, मनोज तिवारी, सुबेदार सनेही एवं विवेक कुशवाहा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी