साझी विरासत इतिहास व हालात की अनूठी उपज

गाजीपुर : एमएएच इंटर कालेज में बुधवार को मानव जनहित विकास समिति की ओर से आयोजित कार्यशाला में दूसरे

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 07:52 PM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 07:52 PM (IST)
साझी विरासत इतिहास व हालात की अनूठी उपज

गाजीपुर : एमएएच इंटर कालेज में बुधवार को मानव जनहित विकास समिति की ओर से आयोजित कार्यशाला में दूसरे दिन साझी विरासत की हिफाजत का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने सर्वे के अनुसार नगर में ऐतिहासिक इमारतों को चिह्नित कर उसकी जानकारी दी।

वक्ताओं ने बताया कि साझी विरासत हमारे इतिहास एवं हालात की अनूठी उपज है। इसे खास शक्ल देने में आमलोगों एवं शासकों का अलग-अलग योगदान है। इसे लोगों को बचाए रखना होगा तभी हमारी गंगा-जमुनी तहजीब बची रहेगी। विद्यालय के छात्रों ने इस दौरान एतिहासिक धरोहरों के बारे में जानकारी दी। कहा कि समाज में विरासत को खंडित करने वालों से सावधान रहना होगा। प्रशिक्षण देने वालों में नेसार अहमद, कन्हैया राम, रामप्रवेश आदि थे। संयोजक सुहैल अहमद थे।

chat bot
आपका साथी