रसोइयों ने दिया धरना, किया प्रदर्शन

गाजीपुर : वादाखिलाफी के विरोध में विद्यालयों में तैनात महिला रसोइयों ने शुक्रवार को बेसिक शिक्षाधिका

By Edited By: Publish:Fri, 17 Oct 2014 08:50 PM (IST) Updated:Fri, 17 Oct 2014 08:50 PM (IST)
रसोइयों ने दिया धरना, किया प्रदर्शन

गाजीपुर : वादाखिलाफी के विरोध में विद्यालयों में तैनात महिला रसोइयों ने शुक्रवार को बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। सिटी रेलवे स्टेशन से रैली निकालकर रसोइयां महुआबाग पहुंची। अधिकारी व कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए वहां से हट गए।

रसोइया संघ के जिलाध्यक्ष सुगंती कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा विभाग रसोइयों के साथ वादाखिलाफी कर रहा है। यदि विद्यालय में बच्चों की संख्या कम दिखाकर रसोइयों को निष्कासित किया जाता है तो उस विद्यालय के शिक्षक की भी सेवा समाप्त किया जाए। बकाया मानदेय का भुगतान होना चाहिए। अतिरिक्त काम न लिया जाए। शिक्षकों की भांति अवकाश व अन्य सुविधाएं मिलना चाहिए।

वहीं उत्पीड़न करने वाले शिक्षकों को दंडित करने की मांग की। महासचिव ललिता देवी ने कहा कि बीते 11 जून को आमरण अनशन शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन ने आश्वासन देकर समाप्त कराया। लेकिन अब तक वादा पूरा नहीं हुआ। धरना-प्रदर्शन में मुन्नी खातून, ललिता देवी, प्रभावती, रामावती, बसंती, रीना, विमली, राधिका, कौशल्या, सविता, निर्मला, पुष्पा, तारा, चिंता, माधुरी, सरोज आदि शामिल थीं।

chat bot
आपका साथी