30 छात्राओं ने किया रक्तदान

गाजीपुर : राष्ट्रीय रक्तदान पखवारे के मौके पर शुक्रवार को राजकीय महिला पीजी कालेज में आयोजित रक्तदान

By Edited By: Publish:Fri, 17 Oct 2014 08:00 PM (IST) Updated:Fri, 17 Oct 2014 08:00 PM (IST)
30 छात्राओं ने किया रक्तदान

गाजीपुर : राष्ट्रीय रक्तदान पखवारे के मौके पर शुक्रवार को राजकीय महिला पीजी कालेज में आयोजित रक्तदान शिविर में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान 30 छात्राओं ने रक्तदान किया एवं डेढ़ सौ छात्राओं ने भविष्य में रक्तदान का संकल्प लेते हुए पंजीकरण कराया।

इस मौके पर ब्लड बैंक के पीआरओ मिथिलेश सिंह, डा. जीके मिश्रा, साकेत सिंह एवं बृजेश के अलावा प्राचार्य डा. मंजूलता लाल के साथ कालेज के अन्य प्राध्यापक मौजूद थे। वहीं जिला क्षय रोग विभाग में 'रक्तदान कर जीवन का उपहार दें' विषय पर गोष्ठी हुई। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. सीएम पांडेय ने कहा कि 18 से साठ वर्ष को कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। उसे किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। डा. आरके सिंह मेहरा एवं डा. धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि रक्तदान करें और अन्य को भी प्रेरित करें। इसमें मनोज कुमार, अनिल कुमार, स्वर्णलता सिंह, कविता सिंह, संगीता सिंह, श्वेता राय एवं अंजू सिंह आदि मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी