शहरी क्षेत्र में करें एएनएम की तैनाती

By Edited By: Publish:Sat, 26 Jul 2014 06:52 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jul 2014 06:52 PM (IST)
शहरी क्षेत्र में करें एएनएम की तैनाती

गाजीपुर : स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर नियुक्त कर्मचारियों का मानदेय मिशन निदेशक लखनऊ से प्राप्त नहीं हुआ है। धनराशि आने पर संबंधित का भुगतान कर दिया जायेगा। जिलाधिकारी चंद्रपाल सिंह शनिवार को जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्रों के लिए स्टाफ नर्स एवं एएनएम की तैनाती विभागीय निर्देशानुसार कर दें। संविदा कर्मियों के भुगतान के लिए धनराशि की माग को मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उपमुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ मुख्यालय जाएं तो आय व्यय का अलग-अलग एजेंडा बनाते हुए धनराशि माग की पैरवी किया जाए। सीएचसी पर जनरेटर उपलब्ध है। वे डीजल के अभाव मे चलाए नहीं जा रहे है तो इसके लिए धनराशि की माग कर लिया जाए। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बीएन गुप्ता ने आय व्यय के विवरणों पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुख्य सीडीओ रामअवतार, मुख्य चिकित्साधीक्षक डा.वीजेपी सिन्हा, डा. प्रतिभा पाल आदि थीं।

chat bot
आपका साथी