शिकायतों के त्वरित निस्तारण का निर्देश

By Edited By: Publish:Wed, 23 Jul 2014 08:01 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jul 2014 08:01 PM (IST)
शिकायतों के त्वरित निस्तारण का निर्देश

गाजीपुर : विभिन्न कार्यक्रमों व योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में मिलने वाली शिकायतों के त्वरित निस्तारण को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। जिलाधिकारी चंद्रपाल सिंह ने इस संबंध में मातहत अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे जनप्रतिनिधियों तथा समाचार पत्रों के माध्यम से योजनाओं के बारे में प्राप्त शिकायतों का तत्काल निस्तारण करें। इस कार्रवाई से जिलाधिकारी को अवगत भी कराया जाए।

डीएम ने सैदपुर के उपजिलाधिकारी और लोक निर्माण विभाग (प्रथम खंड) के अधिशासी अभियंता से कहा है कि वे गंगा में क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाने वाली नावों का संचालन रोकें। साथ ही यह भी देखा जाए कि सवारियों से अधिक किराया नाव संचालन न वसूलें। इसके लिए एसडीएम मौके का निरीक्षण कर तीस जुलाई तक रिपोर्ट भी दें। जिलाधिकारी ने सैदपुर राजकीय बालिका इंटर कालेज में लगे हैंडपंप को ठीक कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया है। उन्होंने भांवरकोल स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में वर्षा के पानी टपकने की शिकायत पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया है कि वह स्थलीय निरीक्षण और मरम्मत के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करें। डीएम ने सुलेमापुर स्थित पशु चिकित्सालय बंद होने के बारे में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से रिपोर्ट तलब किया है।

chat bot
आपका साथी