प्रियंका के रोड-शो में मोबाइल व पर्स उड़ाने वाले पांच जेबकतरे गिरफ्तार

प्रियंका वाड्रा के रोड शो में नेताओं मीडियाकर्मियों समेत दर्जनों लोगों के मोबाइल व पर्स पर हाथ साफ करने के आरोप में नगर कोतवाली पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस इनसे एक भी मोबाइल बरामद नहीं कर पाई है। आरोपितों से मिले 20 हजार रुपये के आधार पर पांच मुकदमों के पर्दाफाश का दावा किया गया हैं। वहीं पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि करीब 200 जेबकतरे व झपटमार इस रोड-शो में शामिल होने के लिए दिल्ली-एनसीआर की अलग-अलग जगहों से आए थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Apr 2019 07:51 PM (IST) Updated:Sun, 07 Apr 2019 07:51 PM (IST)
प्रियंका के रोड-शो में मोबाइल व पर्स उड़ाने वाले पांच जेबकतरे गिरफ्तार
प्रियंका के रोड-शो में मोबाइल व पर्स उड़ाने वाले पांच जेबकतरे गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : प्रियंका वाड्रा के रोड शो में नेताओं, मीडियाकर्मियों समेत दर्जनों लोगों के मोबाइल व पर्स पर हाथ साफ करने के आरोप में नगर कोतवाली पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस इनसे एक भी मोबाइल बरामद नहीं कर पाई है। आरोपितों से मिले 20 हजार रुपये के आधार पर पांच मुकदमों के पर्दाफाश का दावा किया गया हैं। वहीं पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि करीब 200 जेबकतरे व झपटमार इस रोड-शो में शामिल होने के लिए दिल्ली-एनसीआर की अलग-अलग जगहों से आए थे। रोड-शो से दो घंटे पहले पहुंचे

नगर कोतवाल जयकरण सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान हरकेश, अरुण, सुनील कुमार, सुरेश और संजय के रूप में हुई है, जो हरियाणा में पलवल के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, बहादुरगढ़, रोहतक और दिल्ली से करीब 200 जेबकतरे प्रियंका के रोड शो से दो घंटे पहले ही गाजियाबाद पहुंच गए थे। दर्ज हुए थे 38 मुकदमे

नगर कोतवाल के मुताबिक प्रियंका के रोड-शो के बाद नगर कोतवाली थाने में मोबाइल व पर्स गायब होने के 38 मुकदमे दर्ज हुए थे। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे कोडवर्ड में बात करते हैं। रोड-शो के दौरान मोबाइल या पर्स किस तरह से लिया जा सकता है, इस बारे में अपने साथियों को बताते थे। जेब काटने के लिए कैंची, धक्का मारने के लिए ठेल और और पर्स उड़ाने के लिए कमाई शब्द का प्रयोग करते थे।

chat bot
आपका साथी