233 की रिपोर्ट नेगेटिव, दस डिस्चार्ज

शुक्रवार को 233 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दस मरीजों को डिस्चार्ज किए जाने के साथ ही अब एक्टिव केस 59 हैं। इसके साथ ही स्वस्थ होकर घर पहुंचने वालों की संख्या 213 है। स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई कुल 249 में से 233 की रिपोर्ट नेगेटिव आने से साफ अंदजा लगाया जा सकता है अधिकांश लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव ही आ रही हैं। इसके साथ ही 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 16 नए केसों के साथ ही अब तक के कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 276 पर पहुंच गई है। सीएमओ डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को कुल 249 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुईं हैं। इनमें से 2

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 09:13 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 06:06 AM (IST)
233 की रिपोर्ट नेगेटिव, दस डिस्चार्ज
233 की रिपोर्ट नेगेटिव, दस डिस्चार्ज

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : शुक्रवार को 233 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दस मरीजों को डिस्चार्ज किए जाने के साथ ही अब एक्टिव केस 59 हैं। इसके साथ ही स्वस्थ होकर घर पहुंचने वालों की संख्या 213 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई कुल 249 में से 233 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 16 लोगों की रिपोर्ट ही पॉजिटिव आई है।

सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए लोगों में से नौ लोग वैशाली के हैं। इनमें चार एक ही परिवार के सदस्य हैं। इनके अलावा एक महाराजपुर, एक रेल एंक्लेव प्रतापविहार, झंडापुर से दो, एक हिडन विहार, एक बुद्धविहार बहरामपुर और एक शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-2 के व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ के मुताबिक अब तक लिए गए 9578 सैंपलों के सापेक्ष प्राप्त हुईं 9114 में से 8838 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। 464 जांच लंबित हैं। शुक्रवार को कुल 259 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। जिले के कुल 18 हॉटस्पॉट हैं। नगरीय होने की वजह से सभी रेड जोन में है।

----

दो कोरोना संक्रमितों की मौत, पुष्टि नहीं

जिले में शुक्रवार को दो कोरोना संक्रमितों की मौत की खबर सोशल मीडिया पर चलती रही। एक पिलखुवा के व्यक्ति की मेरठ में मौत होने और दूसरी लोनी की एक महिला की मौत दिल्ली में होने की खबर मिली। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों ही मौतों के बारे में कोई पुष्टि नहीं की है।

chat bot
आपका साथी