खोड़ा में पानी की मांग को लेकर धरने पर बैठे सभासद

जागरण संवाददाता साहिबाबाद खोड़ा में पानी की समस्या को लेकर सोमवार को नगर पालिका परिषद

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 09:09 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 09:09 PM (IST)
खोड़ा में पानी की मांग को लेकर धरने पर बैठे सभासद
खोड़ा में पानी की मांग को लेकर धरने पर बैठे सभासद

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :

खोड़ा में पानी की समस्या को लेकर सोमवार को नगर पालिका परिषद कार्यालय के बाहर सभासद धरने पर बैठ गए। सभासदों ने हाथ में 'पानी दो या इस्तीफा' लिखा पोस्टर भी लिया था और नारेबाजी भी की। इसकी कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मियों ने अधिकारियों पर धक्कामुक्की करने का आरोप लगाया। मीडियाकर्मियों और अधिकारियों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ खोड़ा थाने में शिकायत दी गई है।

खोड़ा में पानी की समस्या से लोग परेशान हैं। जनप्रतिनिधि होने के नाते सोमवार को सभासदों ने खोड़ा नगर पालिका परिषद के गेट पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। खोड़ा नगर पालिका परिषद के अधिकारियों से पानी या इस्तीफा देने की मांग करने लगे। प्रदर्शन में शामिल सभासद सिपी सिंह का कहना है कि खोड़ा के लोगों के लिए पानी की व्यवस्था करने की मांग को लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया। सभासद संजय तिवारी का कहना है कि खोड़ा के विकास कार्यो में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। सभासदों ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी केके भड़ाना के समक्ष अपनी मांगें रखीं। वहीं, धरने पर बैठे सभासदों की खबर कवर करने पहुंचे मीडियाकर्मियों ने नगर पालिका परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों पर धक्कामुक्की करने का आरोप लगाया है। इसकी खोड़ा थाने में शिकायत दी है। पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप है। वहीं, नगर पालिका परिषद के अवर अभियंता मदन पाल सिंह की ओर से मीडियाकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए खोड़ा में शिकायत दी है। उनका आरोप है कि मीडियाकर्मियों ने सभासदों को भड़काया है। सरकारी काम में बाधा डालने का प्रयास किया है। खोड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह का कहना है कि तहरीर की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मीडियाकर्मियों ने सभासदों को प्रदर्शन के लिए उग्र किया था। बोर्ड बैठक में मीडियाकर्मियों को अंदर जाने से रोका गया था। किसी तरह की धक्कामुक्की व अभद्रता नहीं की गई है। हमने भी खोड़ा थाने में शिकायत दी है।

- केके भड़ाना, अधिशासी अधिकारी, खोड़ा नगर पालिका परिषद

chat bot
आपका साथी