मधुबन-बापूधाम में विकसित होंगे दो औषधीय पार्क

जागरण संवाददाता गाजियाबाद मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना को बेहतर बनाने के लिए दो बड़े पार्क विकसित होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 10:02 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 10:02 PM (IST)
मधुबन-बापूधाम में विकसित होंगे दो औषधीय पार्क
मधुबन-बापूधाम में विकसित होंगे दो औषधीय पार्क

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना को बेहतर बनाने के लिए दो बड़े पार्क विकसित होंगे। जीडीए ने दोनों पार्कों का डिजायन तैयार करा लिया है। पार्क विकसित करने पर अनुमानित एक करोड़ की लागत आएगी। पाकेट बी में 3.25 एकड़ जमीन पर हर्बल पार्क विकसित किया जाएगा। इस पार्क में विभिन्न प्रजातियों के औषधीय पौधे लगाए जाएंगे। उद्यान अनुभाग द्वारा पौधे खरीदने की योजना बनाई जा रही है। इस पार्क को विकसित करने पर करीब 50 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा 1.25 एकड़ जमीन पर रायल पाम पार्क विकसित होगा। इस पार्क में भी औषधीय पौधे लगाए जाएंगे। 50 लाख रुपये की लागत वाले इस पार्क को संवारने का प्रस्ताव तैयार है। दोनों पार्कों के विकसित होने के बाद मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना में चार चांद लगना तय है। राजनगर के पार्क को संवारा जाएगा

राजनगर में 2.5 एकड़ पर विकसित पार्क को संवारा जाएगा। इस पार्क में 200 किस्म के पौधे लगे हैं। कुछ औषधीय पौधे अतिरिक्त लगाने की तैयारी है। पार्क में सुबह सर्वाधिक लोग घूमते हैं। शाम को भी स्थानीय नागरिक खुली सांस में हवा लेने पहुंचते हैं। दो स्थानों पर विकसित होंगे औद्योगिक हब

जीडीए दो आवासीय योजनाओं में औद्योगिक हब विकसित करने की तैयारी कर रहा है। इंद्रप्रस्थ आवासीय योजना में करीब 35 औद्योगिक भूखंडों की बिक्री हो चुकी है। मधुबन-बापूधाम योजना में भी औद्योगिक हब बनाने की योजना है। कई भूखंड़ बिक गए हैं, तो कई को बेचने की तैयारी है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए आरओबी बनाने के साथ ही नार्दन पेरिफेरल रोड बनाया जाना प्रस्तावित है। वर्जन..

मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना में ग्रीनरी विकसित करने पर फोकस है। दो बड़े पार्क विकसित करने का प्रस्ताव तैयार है। औद्योगिक हब विकसित करने की भी योजना है। अब तक करीब दो सौ करोड़ की संपत्ति बिक चुकी है।

- संतोष कुमार राय, सचिव जीडीए

chat bot
आपका साथी