छेड़खानी को लेकर दो गुटों में चले लात-घूंसे

जागरण संवाददाता मोदीनगर तिबड़ा रोड स्थित मोदीपोन कॉलोनी रोड पर छेड़खानी को लेकर हु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 08:10 PM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2020 06:11 AM (IST)
छेड़खानी को लेकर दो गुटों में चले लात-घूंसे
छेड़खानी को लेकर दो गुटों में चले लात-घूंसे

जागरण संवाददाता, मोदीनगर:

तिबड़ा रोड स्थित मोदीपोन कॉलोनी रोड पर छेड़खानी को लेकर हुई मामूली कहासुनी ने शुक्रवार को बड़ा रूप ले लिया। छात्रों के दो गुटों में करीब आधे घंटे तक जमकर लात-घूंसे चले। घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इसको लेकर स्थानीय लोगों में रोष है।

तिबड़ा रोड स्थित फाटक के निकट मोदीपोन कॉलोनी रोड पर कोचिग सेंटर है। उसपर 20 से ज्यादा छात्र छात्राएं कोचिग करते हैं। छात्रा से छेड़खानी को लेकर उनमें दो दिन पहले भी कहासुनी और हाथापाई हो गई थी। इसी बात को लेकर शुक्रवार की सुबह दोबारा से छात्रा के पक्ष और विपक्ष के छात्रों के दो गुट आमने सामने आ गए। दोनों गुट एक दूसरे पर हमलावर हो गए। एक दूसरे पर लात घूंसों से वार करते वक्त छात्र गालियां और जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे। इससे कॉलोनी में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। किसी तरह वे शांत हुए और एक दूसरे को जल्द ही अंजाम भुगतने की धमकी देकर वहां से गए।

हालांकि, लोगों ने समय रहते पुलिस को इसकी सूचना दी, लेकिन आधे घंटे में भी पुलिस वहां नहीं पहुंची। जबकि, चौकी से घटनास्थल की दूरी पांच सौ मीटर भी नहीं है। इस बारे में एसएचओ जयकरण सिंह का कहना है कि घटना की सूचना मिली थी। चौकी प्रभारी को मौके पर जाकर जांच करने के लिए कहा गया है। जो-जो लोग मारपीट में शामिल रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी