योग से मिली शक्ति ने दिलाई कोरोना से मुक्ति: डॉ. विवुध

जासं साहिबाबाद कौशांबी की गिरनार सोसायटी में रहने वाले डॉ. विवुध प्रताप सिंह ने कोरोना

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jun 2020 07:09 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jun 2020 07:09 PM (IST)
योग से मिली शक्ति ने दिलाई कोरोना से मुक्ति: डॉ. विवुध
योग से मिली शक्ति ने दिलाई कोरोना से मुक्ति: डॉ. विवुध

जासं, साहिबाबाद: कौशांबी की गिरनार सोसायटी में रहने वाले डॉ. विवुध प्रताप सिंह ने कोरोना को हराने के लिए योग का सहारा लिया। इसका जल्द ही उन्हें लाभ हुआ और कोरोना की बीमारी से मुक्ति मिल गई। वह अपने घर लौट आए हैं और दोबारा से मरीजों का इलाज शुरू कर दिया है। कोरोना से बचाव के लिए वह दूसरों को भी योग करने की सलाह दे रहे हैं, जिससे की मानसिक रूप से व्यक्ति स्वस्थ रहे और संक्रमण की चपेट में आने पर भी घबराएं नहीं। डॉ. विवुध प्रताप सिंह ने बताया कि वह कार्डियोलोजिस्ट हैं। वह पेरिस से वापस लौटते वक्त एक कोरोना संक्रमित युवती के संपर्क में आने के कारण कोरोना से संक्रमित हो गए थे। इसके बाद घर पहुंचने पर करीब तीन-चार दिन बाद उन्होंने टेस्ट करवाया तो कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला। जिसके बाद दिल्ली स्थित अस्पताल में भर्ती हो गए। उन्होंने बताया कि अस्पताल में उन्होंने मानसिक रूप से मजबूत रहने के लिए योग का सहारा लिया। रोजाना सुबह उठकर योग करते थे, जिससे उनको सकारात्मक ऊर्जा मिलती थी। जल्द ही वह पूरी तरह स्वस्थ हो गए और घर लौटे। घर लौटने के बाद भी वह रोजाना योग करते हैं। उनका कहना है कि स्वस्थ व्यक्ति को भी रोजाना योग करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी