स्कूल में मनाई गोलवलकर जयंती

जासं गाजियाबाद कनौजा स्थित एसकेकेएस सरस्वती विद्या मंदिर बुधवार को स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को माधवराव के जीवन से जुड़ी कहानियां सुनाकर उनके बारे में बताया। विद्यालय के कार्यालय अधिकारी जयकिशोर गोलवलकर के जीवन से जुड़े कुछ प्रेरणादायक प्रसंगों से सभी का मार्गदर्शन किया। वहीं साधना धवन ने गोलवलकर के जीवन के बारे में बताया। विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रेमलता गौड़ ने कहा कि सदाशिवराव गोलवलकर के जीवन से प्रेरणा लेकर विद्यार्थी जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है। --- दीपा शर्मा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 07:09 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 07:09 PM (IST)
स्कूल में मनाई गोलवलकर जयंती
स्कूल में मनाई गोलवलकर जयंती

जासं, गाजियाबाद : कनौजा स्थित एसकेकेएस सरस्वती विद्या मंदिर बुधवार को स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर माधव सदाशिव गोलवलकर की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को गोलवलकर के जीवन से जुड़ी कहानियां सुनाईं। विद्यालय के कार्यालय अधिकारी जयकिशोर ने गोलवलकर के जीवन से जुड़े कुछ प्रेरणादायक प्रसंगों से सभी का मार्गदर्शन किया। वहीं साधना धवन ने गोलवलकर के जीवन के बारे में बताया। विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रेमलता गौड़ ने कहा कि सदाशिवराव गोलवलकर के जीवन से प्रेरणा लेकर विद्यार्थी जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी