वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट का काम शुरू करने के लिए कंपनी को भेजा रिमाइंडर

बता दें कि प्लांट लगाने का ठेका नीदरलैंड की जीसी इंटरनेशनल कंपनी को दिया गया था

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 08:31 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 08:31 PM (IST)
वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट का काम शुरू करने के लिए कंपनी को भेजा रिमाइंडर
वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट का काम शुरू करने के लिए कंपनी को भेजा रिमाइंडर

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : गालंद में कूड़ा निस्तारण के लिए वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट का काम शुरू कराने के लिए नगर आयुक्त डॉ. दिनेश चंद्र ने कंपनी को रिमाइंडर भेजा है। साथ ही इसकी एक रिपोर्ट भी शासन को भेजी है, ताकि प्लांट के निर्माण का काम जल्द शुरू हो सके। बता दें कि प्लांट लगाने का ठेका नीदरलैंड की जीसी इंटरनेशनल कंपनी को दिया गया था, लेकिन अभी तक इसकी डीपीआर ही नहीं बन पाई है।

वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट के लिए पहले 35 एकड़ भूमि की जरूरत बताई गई थी। बाद में कंपनी ने 49 एकड़ भूमि की मांग की थी। जीडीए के माध्यम से करीब 46 एकड़ जमीन कंपनी को हैंडओवर की जा चुकी है। वहीं 3.268 एकड़ जमीन की खरीद का काम बचा है। इसमें 45 मेगावाट विद्युत उत्पादन प्रस्तावित है। 2004 में इस प्लांट को बनाने की बात चल रही, लेकिन 16 साल बाद भी इस परियोजना का निर्माण शुरू नहीं हो सका है। नगर आयुक्त ने बताया कि लॉकडाउन से कुछ पहले ही जमीन हैंडओवर की गई थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते प्लांट का काम शुरू नहीं हो सका। अब लॉकडाउन खत्म हो चुका है। ऐसे में कंपनी के प्रतिनिधि को रिमाइंडर भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि डीपीआर आदि बनाकर काम को जल्द से जल्द शुरू कराया जाए।

chat bot
आपका साथी