Ghaziabad News: इधर पुलिस और दुकानदारों में होती रही नोकझोंक, उधर कार का शीशा तोड़कर सामान ले उड़े चोर

Ghaziabad News गाजियाबाद के साहिबाबाद में चोरी की एक अनोखी खबर सामने आई है। एक तरफ पुलिस और दुकानदार नोंकझोंक में उलझे रहे तो दूसरी तरफ चोरों ने मौके का फायदा उठाकर हाथ साफ कर लिया। प्रशासन की मौजूदगी में चोरी की घटना से कई सवाल भी उठ रहे हैं।

By Avaneesh kumar MishraEdited By: Publish:Fri, 30 Sep 2022 03:50 PM (IST) Updated:Fri, 30 Sep 2022 03:50 PM (IST)
Ghaziabad News: इधर पुलिस और दुकानदारों में होती रही नोकझोंक, उधर कार का शीशा तोड़कर सामान ले उड़े चोर
Ghaziabad News: इधर पुलिस और दुकानदारों में होती रही नोकझोंक, उधर कार का शीशा तोड़कर सामान ले उड़े चोर

साहिबाबाद,जागरण संवाददाता। Ghaziabad News: गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद में चोरी की एक अनोखी खबर सामने आई है। यहां एक तरफ पुलिस और दुकानदार नोंकझोंक में उलझे रहे, तो दूसरी तरफ चोरों ने मौके का फायदा उठाकर हाथ साफ कर लिया। प्रशासन की मौजूदगी में चोरी की घटना से कई सवाल भी उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि चोरों को पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं है।

अतिक्रमण को लेकर पुलिस और दुकानदारों में बहस

जानकारी के अनुसार, साहिबाबाद के कोतवाली क्षेत्र के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-दो के बी ब्लाक मार्केट में पुलिस बल बृहस्पतिवार शाम को पैदल मार्च कर रही थी। शाम करीब सात बजे अतिक्रमण को लेकर पुलिस की दुकानदारों से तीखी नोकझाेंक हो गई थी। पुलिस व्यापार मंडल के दो पदाधिकारियों सहित आठ दुकानदारों को शालीमार गार्डन पुलिस चौकी उठा ले गई थी। इसकी जानकारी होने पर मार्केट और फिर पुलिस चौकी पर बड़ी संख्या में दुकानदार एकत्रित हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें- झज्‍जर के गांव में 5 लाख रुपये से ज्यादा की चोरी, लोहे का खिड़की काटकर वारदात को दिया अंजाम

चोरों ने मौके का उठाया फायदा

पुलिस ने दुकानदारों का चालान भी काटा। रात करीब साढ़े आठ बजे पुलिस ने दुकानदारों को छोड़ दिया। उसके बाद प्रदर्शनकारी दुकानदार शांत हुए थे। एक तरफ जहां यह सब हो रहा था, तो दूसरी ओर चोरों ने इस मौके का खूब अच्छे से फायदा उठाया। चोरों ने बी-ब्लाक मार्केट के पास व्यापारी अभिषेक की कार का शीशा तोड़कर म्यूजिक सिस्टम चोरी कर लिया। लोगों ने बताया कि करीब तीन माह पहले चोरों ने उसी स्थान से उनकी कार से सीएनजी का सिलेंडर भी चोरी किया था।

कार मालिक ने पुलिस को दी जानकारी

कार मालिक अभिषेक ने बताया कि मामले की पुलिस को जानकारी दे दी है। लिखित में शिकायत नहीं दी है। पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- लुधियाना में शादी समारोह में घुसी ‘नन्हीं चोर’, एक लाख रुपये और गहनों से भरा पर्स लेकर रफूचक्कर

chat bot
आपका साथी