Coronavirus Ghaziabad: देश में बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या के बीच जानें गाजियाबाद, नोएडा और हापुड़ का हाल

देश में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संंख्या को देखते हुए जाने अपने जिला का हाल। यहां पढ़ें होपुड़ गाजियाबाद और नोएडा का हाल।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Thu, 23 Jul 2020 09:59 AM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 09:59 AM (IST)
Coronavirus Ghaziabad: देश में बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या के बीच जानें गाजियाबाद, नोएडा और हापुड़ का हाल
Coronavirus Ghaziabad: देश में बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या के बीच जानें गाजियाबाद, नोएडा और हापुड़ का हाल

गाजियाबाद, जेएनएन। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 लाख के पार पहुंच गई है। इसी के साथ दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 44 लाख के पार पहुंच गई है। इसी के साथ आपको अपने आसपास के बारे में जानकारी होना बेहद जरुरी है। यहां पढ़ा गाजियाबाद, हापुड़ और नोएडा का अपडेट।

Coronavirus Ghaziabad, Noida and Hapur Updates

- मोदीनगर : बुधवार को मोदीनगर और भोजपुर में 220 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिनमें छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें पांच की पुष्टि मोदीनगर सीएचसी और एक की भोजपुर पीएचसी में हुई। पॉजिटिव मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, जबकि बाकियों को होम क्वारंटाइन के लिए कहा गया है। सीएचसी मोदीनगर के प्रभारी डॉ. कैलाश चंद ने बताया कि बुधवार को अस्पताल में 110 लोगों की कोरोना जांच हुई है। इनमें पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 

- ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की दो सोसायटियों में बुधवार को कोविड-19 की जांच को शिविर लगाया गया। शिविर में 298 लोगों ने जांच कराई। जांच के दौरान एक भी व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई। निवासियों के साथ स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग पिछले 15 दिनों से लगातार ग्रेनो वेस्ट की सोसायटियों में कोरोना संक्रमितों की तलाश में जांच शिविर लगा रहा था। ऐसा कोई दिन नहीं जिस दिन कोरोना संक्रमित सामने न आया हो। लगातार दो से तीन संक्रमित सामने आ जाते थे।

नेफोवा के सदस्य मनीष कुमार ने बताया कि अब तक 42 सोसायटियों में जांच शिविर लगाया जा चुका है। शिविर में 6297 लोगों की जांच हुई, जिसमें 84 लोग संक्रमित मिले। बुधवार को ऐसा पहला दिन रहा जब रैपिड टेस्टिंग के दौरान कोई कोरोना संक्रमित नहीं मिला। नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार का कहना है कि रैपिड टेस्टिंग शिविर के जरिये स्वास्थ्य विभाग सोसायटियों में कोविड-19 की कड़ी को तोड़ने में कामयाब हुआ है।

- हापुड़ कोरोना संक्रमित रोगी मिलने के चलते पिछले कई दिनों से सील चल रहे गांव और मोहल्लों के लिए अच्छी खबर है। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर जिले के पांच गांव और 21 मोहल्लों को अनसील करने के आदेश जारी किए हैं। धौलाना तहसील क्षेत्र का गांव सपनावत और डोमा टीकरी में कोरोना संक्रमित रोगी मिलने के बाद सील किया गया था। 

chat bot
आपका साथी