Air Force Day: खत्म हुआ हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर एयर शो, दुनिया ने देखी भारत की ताकत

87 Air Force Day हिंडन एयरबेस पर मंगलवार को एयर शो के दौरान आसमान में अपाचे चिनूक डकोटा तेजस सूर्य किरण और वायु सेना के युद्धक विमान ने दुनिया को अपना दम दिखाया।

By JP YadavEdited By: Publish:Mon, 07 Oct 2019 07:01 PM (IST) Updated:Tue, 08 Oct 2019 12:39 PM (IST)
Air Force Day:  खत्म हुआ हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर एयर शो, दुनिया ने देखी भारत की ताकत
Air Force Day: खत्म हुआ हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर एयर शो, दुनिया ने देखी भारत की ताकत

साहिबाबाद [सौरभ पांडेय/गौरव शशि नारायण]। दिल्ली से सटे गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरफोर्स स्टेशन (Hindon Air force station) पर 87वें भारतीय वायुसेना दिवस (87th Indian Air force Day) पर एयर शो का कार्यक्रम खत्म हो गया है। तकरीबन एक घंटे तक चले एयर शो में वायुसेना के जांबाज जवानों ने हैरतंगेज करतब दिखाए। पाकिस्तान के बालाकोट में बम बरसाने वाले मिराज-2000 लड़ाकू विमान को भी एयर शो में शामिल किया गया।

कार्यक्रम के दौरान वायु सेना के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई अन्य देशों के सैन्य अधिकारी भी शामिल रहे जो एयर शो का गवाह बने। एयर शो के दौरान मिग 21 बायसन विमान में विंग कमांडर अभिनंदन ने उड़ान भरी तो लोगों ने भारत माता की जय से उनका स्वागत किया।

इससे पहले वायुसेना दिवस समारोह के दौरान मंगलवार सुबह हिंडन एयरबेस पर वायुसेना का ध्वज लिए आकाश गंगा स्काईडाइविंग टीम ने अपने करतबों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। आकाशगंगा टीम के सदस्य पैराशूट लेकर उतरे तो वहां पर मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। वहीं, समारोह की शुरुआत में यहां पहुंचे वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया को एमआई 17 हेलिकॉप्टरों ने सलामी दी। वहीं, परेड का निरीक्षण भी वायुसेना प्रमुख ने किया। 

वहीं, अपने संबोधन में वायुसेना प्रमुख ने कहा कि बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने वाले जवानों पर गर्व है। ये विशेष ट्रेनिंग और लगातार अभ्यास से संभव हो सका है। सभी वायुसेना के जवानों को बधाई देता हूं। इस मौके पर बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली मिग-21 स्कवाड्रन को वायुसेना प्रमुख ने सम्मानित किया। बता दें कि अभिनंदन इसी स्कवाड्रन का हिस्सा हैं। इस दौरान वायु सेना प्रमुख ने यह भी कहा कि आपातकाल में देश और विदेश में वायुसेना ने सफलतापूर्वक काम किया है। बिहार की बाढ़ में वायुसेना ने हज़ारो लोगों को रेस्क्यू किया है।

महिला शक्ति का दिखा दम

यहां पर बता दें कि परेड़ के दौरान वायुसेना की महिला अधिकारी और पायलट नारी सशक्तीकरण का संदेश दिया गया। इतना ही नहीं, भारतीय वायुसेना द्वारा इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में बहादुरी करने वाले सुपर हीरो को भी सम्मानित किया गया।

Air Force Day: वायु सेना प्रमुख ने कहा- हम किसी भी परिस्थिति के लिए हमेशा तैयार हैं

16 करोड़ से अधिक लोग और यह 'हसीना' कभी नहीं भूल पाएंगे भारत का यह अहसान

Air Force Day: दिल्ली-West UP के लोग गाजियाबाद आ रहे हैं तो हो जाए सावधान, रहेगा रूट डायवर्जन

जिस्म के व्यापार की मंडी बन चुके हैं कई स्पा सेंटर, यहां बेखौफ चलता है यह गंदा धंधा

दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

chat bot
आपका साथी