ज्यादातर इमारतों में नहीं मिला रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम

रेन वॉटर हॉर्वेस्टिग सिस्टम के मामले में शहर में 300 वर्ग मीटर या इससे अधिक भूखंड पर बनी आधे से अधिक इमारत जांच में फेल हुई हैं जिसमें सर्वाधिक ऐसी इमारतें जोन-6 में हैं। इसी जोन में कौशांबी इंदिरापुरम वैशाली वसुंधरा क्रासिग ब्रिज विहार जैसी बड़ी कॉलोनियां है जिनमें ग्रुप हाउसिग सोसायटी बनी हुई हैं। नियमों का उल्लंघन कर रही ऐसी सभी हाउसिग सोसायटी को प्राधिकरण नोटिस जारी करेगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jul 2019 09:58 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jul 2019 06:26 AM (IST)
ज्यादातर इमारतों में नहीं मिला रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम
ज्यादातर इमारतों में नहीं मिला रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : रेन वॉटर हॉर्वेस्टिग सिस्टम के मामले में शहर में 300 वर्ग मीटर या इससे अधिक भूखंड पर बनी आधे से अधिक इमारत जांच में फेल हुई हैं, जिसमें सर्वाधिक ऐसी इमारतें जोन-6 में हैं। इसी जोन में कौशांबी, इंदिरापुरम, वैशाली, वसुंधरा, क्रासिग, ब्रिज विहार जैसी बड़ी कॉलोनियां है, जिनमें ग्रुप हाउसिग सोसायटी बनी हुई हैं। नियमों का उल्लंघन कर रही ऐसी सभी हाउसिग सोसायटी को प्राधिकरण नोटिस जारी करेगा।

शहर में वर्ष 2012 के बाद बने 300 वर्ग मीटर या इससे अधिक भूखंड का नक्शा पास कराने वाली इमारतों का निरीक्षण किया। जल शक्ति अभियान के तहत करीब सप्ताह भर प्रवर्तन अनुभाग की टीमों ने 673 इमारतों की जांच की, जिसमें सभी आठ जोन में कुल 236 इमारतों में रेन वॉटर हॉर्वेस्टिग सिस्टम लगे नहीं मिले और 51 सिस्टम बंद मिले। इनमें से अधिकांश इमारतें ट्रांस हिडन इलाके में हैं। जांच के दौरान यहां 130 इमारतों में रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम लगाने का कार्य चलता मिला। वहीं तीन में सिस्टम लगाया जा रहा है। 253 इमारतों में सिस्टम सही से काम कर रहे हैं। जीडीए उपाध्यक्ष ने प्रवर्तन प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन इमारतों में सिस्टम नहीं लगे या बंद पड़े हैं, उन्हें तुरंत नोटिस दिया जाए। साथ ही दस दिन में सिस्टम लगाने का काम शुरू कराए और बंद पड़े सिस्टम को शुरू कराए। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा उन इमारतों को नोटिस जारी किए जाएंगे। वर्ष 2012 के बाद 300 वर्ग मीटर या उससे बड़े भूखंड के नक्शे पास हुए हैं, उनमें रेन वॉटर हॉर्वेस्टिग सिस्टम लगाना जरूरी है। प्राधिकरण ने उन इमारतों का सर्वे किया, जिसमें 236 इमारतों में रेन वॉटर हॉर्वेस्टिग सिस्टम नहीं लगा मिला और 51 इमारतों में यह सिस्टम बंद मिले। इन सभी को नोटिस भेजे जा रहे हैं।

-कंचन वर्मा, उपाध्यक्ष, जीडीए

chat bot
आपका साथी