एमएमएच कालेज पर छात्रसंघ ने शुरू किया धरना

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : छात्र हितों की अनदेखी किए जाने के विरोध में एमएमएच कालेज के बाहर छात्रस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 May 2018 07:35 PM (IST) Updated:Thu, 17 May 2018 07:35 PM (IST)
एमएमएच कालेज पर छात्रसंघ ने शुरू किया धरना
एमएमएच कालेज पर छात्रसंघ ने शुरू किया धरना

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : छात्र हितों की अनदेखी किए जाने के विरोध में एमएमएच कालेज के बाहर छात्रसंघ पदाधिकारियों ने धरना दिया। छात्रसंघ अध्यक्ष भीष्म ¨सह के नेतृत्व में छात्रों ने अपनी विभिन्न मांगों को कालेज प्रशासन के समक्ष रखा। छात्रों का आरोप है कि शांतिपूर्वक चल रहे धरने को समाप्त कराने के लिए कालेज ने भरपूर जोर लगाया। मौके पर पुलिस भी पहुंची और छात्रों को समझाने का प्रयास किया लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे।

अध्यक्ष भीष्म ¨सह ने बताया कि पिछले काफी समय से छात्र अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि ज्ञापन के जरिए कालेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता कराने, वार्षिक महोत्सव आयोजित कर मेधावियों को प्रोत्साहित करने, यूनिवर्सिटी स्तर या उससे ऊपर होने वाले खेलों के लिए ट्रायल नहीं होता, इसे शुरू कराया जाए। इसके अलावा कालेज के बंद पड़े अस्पताल को खोलने, शिक्षकों की बायोमैट्रिक हाजिरी शुरू करने और छात्रसंघ कार्यालय की दुर्दशा को सुधारने की मांग की गई। इस मौके पर विकास ¨सह, संदीप नागर पाटिल, अभिषेक सोनी, दर्शन कुमार, विकास चौधरी, नकुल यादव, निशांत शर्मा, वासु वर्मा, चेतन, सोनू रौसा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी