सर्दियों में होगा समय पर बस संचालन : आरएम

सर्दियों में होगा समय पर बस संचालन : आरएमसर्दियों में होगा समय पर बस संचालन : आरएम सर्दियों में होगा समय पर बस संचालन : आरएमसर्दियों में होगा समय पर बस संचालन : आरएमसर्दियों में होगा समय पर बस संचालन : आरएम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 09:29 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 09:29 PM (IST)
सर्दियों में होगा समय पर बस संचालन : आरएम
सर्दियों में होगा समय पर बस संचालन : आरएम

जागरण संवाददाता, कौशांबी :सर्दियों की शुरुआत होते ही रोडवेज अधिकारियों ने चालकों-परिचालकों को समय पर बस सेवा के संचालन व गंतव्य तक पहुंचने के दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही 300 किलोमीटर तक चलने वाली बसों को समय से संचालित करना रोडवेज अधिकारियों की पहली प्राथमिकता में शामिल रहेगा। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक अखिल कुमार ¨सह ने मंगलवार को रीजन के सभी एआरएम को पत्र भेजकर समय पर बस संचालन कराने का निर्देश दिया है। क्षेत्रीय प्रबंधक अखिल कुमार ¨सह ने कहा है कि सर्दियों में कोहरे के कारण रात में चलने वाली बसों का समय प्रभावित होता है इसलिए समय से बसों का संचालन नहीं होने से वह अधिक लेट हो जाते हैं। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यात्रियों को असुविधा ना हो इसको ध्यान में रखते हुए सभी एआरएम को निर्देशित किया गया है कि वह अपने बस अड्डे से 300 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर संचालित होने वाली बसों का संचालन समय पर करें। इसके साथ ही मार्ग पर रोडवेज द्वारा तय किए गए स्थान पर ही बस को रोके। शिकायत मिलने पर तय स्थान पर बस नहीं रोकने वाले चालक परिचालक के ऊपर कार्रवाई भी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी