जीडीए की 200 संपत्तियों की नीलामी से सौ करोड़ आय का अनुमान

जीडीए मंगलवार से चार दिवसीय नीलामी प्रक्रिया शुरू करेगा। जीडीए की 200 संपत्तियों से 100 करोड़ रुपए की आय होने का अनुमान है, जिसमें भवन, भूखंड, दुकानों के अलावा कॉमर्शियल एवं आवासीय छोटी संपत्तियां शामिल होंगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 09:04 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 09:04 PM (IST)
जीडीए की 200 संपत्तियों की नीलामी से सौ करोड़ आय का अनुमान
जीडीए की 200 संपत्तियों की नीलामी से सौ करोड़ आय का अनुमान

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : जीडीए मंगलवार से चार दिवसीय नीलामी प्रक्रिया शुरू करेगा। जीडीए की 200 संपत्तियों से 100 करोड़ रुपये की आय होने का अनुमान है, जिसमें भवन, भूखंड, दुकानों के अलावा कॉमर्शियल एवं आवासीय छोटी संपत्तियां शामिल होंगी।

जीडीए वीसी कंचन वर्मा के निर्देश पर जीडीए सभागार में संपत्ति विभाग 12 फरवरी से 15 फरवरी तक चार दिवसीय नीलामी प्रक्रिया पूर्ण कराएगा। नीलामी में प्रत्येक दिन करीब 25 करोड़ रुपये की 50 संपत्तियां रखी जाएंगी। जीडीए संपत्ति प्रभारी एवं असिस्टेंट इंजीनियर एआर राही ने बताया कि सभागार में 12 से 15 फरवरी तक 4 दिवसीय नीलामी आयोजित की जाएगी। इन सभी संपत्तियों को खरीदने के लिए ब्रोशर से आवेदन कर नीलामी में भाग ले सकेंगे। नीलामी में 12 फरवरी को करीब 25 करोड़ रुपये की 51 संपत्ति, 13 फरवरी को करीब 25 करोड़ रुपये की 50 संपत्तियां,14 फरवरी को करीब 25 करोड़ रुपये की 50 संपत्तियां और 15 फरवरी को करीब 25 करोड़ रुपये की 49 संपत्तियां बेचने के लिए रखी जाएंगी। नीलामी में आवासीय, कॉमर्शियल भूखंड के अलावा खाली पड़े फ्लैट, दुकानें, क्योस्क, एलआईजी, एमआईजी फ्लैट बेचे जाएंगे। यह संपत्तियां गो¨वदपुरम, कर्पूरीपुरम, वैशाली, इंदिरापुरम, कोयल एंक्लेव, स्वर्णजयंतीपुरम, राजनगर डिस्ट्रिक सेंटर, इंदिरापुरम, प्रताप विहार, कौशाम्बी, सेक्टर-23 संजयनगर, इंद्रप्रस्थ, मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी