पेट्रोल-डीजल के भाव में बढ़ोतरी पर रोष जताया

जागरण संवाददातामोदीनगर तिबड़ा रोड स्थित गन्ना विकास परिषद के कार्यालय में रालोद के पदाधिक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 07:55 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 07:55 PM (IST)
पेट्रोल-डीजल के भाव में बढ़ोतरी पर रोष जताया
पेट्रोल-डीजल के भाव में बढ़ोतरी पर रोष जताया

जागरण संवाददाता,मोदीनगर:

तिबड़ा रोड स्थित गन्ना विकास परिषद के कार्यालय में रालोद के पदाधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बैठक का आयोजन किया। इसमें शुगर मिल से किसानों को बकाया भुगतान न मिलने तथा पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते भाव पर मंथन किया गया। परिषद के चेयरमैन अमरजीत बिड्डी ने कहा कि कोरोना काल में किसानों के सामने सबसे विकराल समस्या है। एक तो उनका गन्ने का भुगतान नहीं हो पा रहा है। इसके बावजूद सरकार ने डीजल-पेट्रोल के भाव में इजाफा करके उसकी कमर तोड़ने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि यह स्थिति तब है जब कच्चे तेल की कीमत लगातार निचले स्तर पर पहुंच रही है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह किसानों की समस्या को समझे और पेट्रोल-डीजल के भाव नीचे लाने का प्रयास करे, ताकि किसानों को ट्रैक्टर सिचाई आदि में राहत मिल सके। इस मौके पर सतपाल सिंह, सुरेंद्र तोमर, अजीत सिंह, दिलावर सिंह आदि अनेक लोग मौजूद रहे। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव नवाब सोनी ने भी पेट्रोल-डीजल के बढ़ते भाव पर सरकार को घेरा है। उनका कहना है कि सरकार को मध्यम और उससे नीचे के वर्ग से कोई लेना देना नहीं है। सरकार को इसको लेकर गंभीर होना चाहिए। अन्यथा आने वाले समय में हालात बेकाबू हो जाएंगे और लोग सड़क पर आने को मजबूर होंगे।

chat bot
आपका साथी