आफर्स के नाम पर एनआरआइ से 96 हजार रुपये की ठगी

सऊदी अरब में रहने वाले एनआरआइ को पॉलिसी के प्रीमियम के भुगतान के नाम पर 96 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। उन्हें कई तरह के आफर्स का प्रलोभन देते हुए लोहियानगर स्थित एक्सिस बैंक की शाखा के एक खाते में रकम ट्रांसफर करा ली गई। इसके बाद से उक्त नंबर बंद हो गया। पीड़ित के जीजा एवं एडवोकेट ने मामले में यूपी पुलिस को आनलाइन शिकायत भेजी। इसकी जांच सिहानी गेट थाने को सौंपी गई। झारखंड के जमशेदपुर के मूल निवासी मुबारक अंसारी बीते कई वर्षों से सऊदी अरब में परिवार के साथ रहते हैं। मुबारक अंसारी वहां की निजी कंपनी में कार्यरत हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 03:02 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 03:02 PM (IST)
आफर्स के नाम पर एनआरआइ से 96 हजार रुपये की ठगी
आफर्स के नाम पर एनआरआइ से 96 हजार रुपये की ठगी

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : सऊदी अरब में रहने वाले एनआरआइ को पॉलिसी के प्रीमियम के भुगतान के नाम पर 96 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। उन्हें कई तरह के आफर्स का प्रलोभन देते हुए लोहियानगर स्थित एक्सिस बैंक की शाखा के एक खाते में रकम ट्रांसफर करा ली गई। इसके बाद से उक्त नंबर बंद हो गया। पीड़ित के जीजा एवं एडवोकेट ने मामले में यूपी पुलिस को आनलाइन शिकायत भेजी। इसकी जांच सिहानी गेट थाने को सौंपी गई।

झारखंड के जमशेदपुर के मूल निवासी मुबारक अंसारी बीते कई वर्षों से सऊदी अरब में परिवार के साथ रहते हैं। मुबारक अंसारी वहां की निजी कंपनी में कार्यरत हैं। उन्होंने एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस की एक पॉलिसी ले रखी है। सोमवार को उन्हें भारत के एक नंबर से कॉल गया और कॉलर ने खुद को उक्त कंपनी से बताया। कॉलर ने उन्हें पॉलिसी के प्रीमियम का तुरंत भुगतान करने पर दिवाली के आकर्षक उपहारों का प्रलोभन दिया। साथ ही प्रीमियम की राशि कंपनी के दूसरे खाते में भेजने को कहा। कॉलर ने उनसे वाट्सएप पर भी बात की, जिसके बाद उन्होंने उसके बताए गए खाते पर 96573 रुपये ट्रांसफर कर दिए। पैसे आते ही वह नंबर बंद हो गया। पीड़ित ने गाजियाबाद में रहने वाले अपने जीजा एडवोकेट अलीम अल्वी को मामले की जानकारी देकर बताया कि पैसे गाजियाबाद के लोहियानगर स्थित एक्सिस बैंक के खाते में ट्रांसफर किए गए।

अलीम अल्वी ने बताया कि मामले की शिकायत यूपी पुलिस से की गई है। साथ ही संबंधित ब्रांच के प्रबंधक को भी उक्त खाता सीज करने को पत्र दिया गया है। सिहानी गेट थाना प्रभारी संजय पांडे ने कहा कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। उक्त खाते की बैंक स्टेटमेंट निकलवाई जा रही है। इसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी