मानवीय मूल्य विषय पर पांच दिवसीय वेबिनार

संवाद सहयोगी मुरादनगर काईट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में शिक्षकों के लिए मानवीय मूल्य वि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 08:52 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 08:52 PM (IST)
मानवीय मूल्य विषय पर पांच दिवसीय वेबिनार
मानवीय मूल्य विषय पर पांच दिवसीय वेबिनार

संवाद सहयोगी, मुरादनगर:

काईट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में शिक्षकों के लिए मानवीय मूल्य विषय पर पांच दिवसीय वेबिनार का आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉ. अमिक गर्ग और डॉ. मनोज गोयल व मूल्य शिक्षा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय समंवयक डॉ. सीएम बत्रा ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रो. आलोक पांडेय, प्रो. अरुण कुमार, प्रो. सोनेंद्र कुमार व डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा ने मानव के विकास मे शिक्षा संस्कार एवं मूल्यों की उपयोगिता विषयों पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. रिचा अग्रवाल एवं डॉ. कपिल शर्मा ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. अर्चना शर्मा, विपिन गोयल, विपिन कुमार एवं दुर्गेश कुमार का सहयोग रहा। समापन के मौके पर वैल्यू एजुकेशन सेल एकेटीयू के अध्यक्ष भानू प्रताप, समंवयक मोती चंद यादव व प्रेक्षक धनश्याम मिश्रा की उपस्थिति अत्यंत सराहनीय व मार्ग दर्शक रही। कॉलेज के डीन एकेडमिक डॉ. अनिल अहलावत और कार्यक्रम के समंवयक डॉ. सीएम बत्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी