समर्थकों संग घर-घर जा रहे प्रत्याशी हो सकते हैं कोरोना संवाहक

शाहनवाज अली गाजियाबाद कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक बताई जा रही है। इसे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 08:12 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 08:12 PM (IST)
समर्थकों संग घर-घर जा रहे प्रत्याशी हो सकते हैं कोरोना संवाहक
समर्थकों संग घर-घर जा रहे प्रत्याशी हो सकते हैं कोरोना संवाहक

शाहनवाज अली, गाजियाबाद

कोरोना की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक बताई जा रही है। इसे लेकर शासन-प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग भी लोगों से कोविड-19 के निर्देशों का पालन करने के साथ ही सावधानी व सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है। बावजूद इसके पंचायत चुनाव में खड़े प्रत्याशी समर्थकों संग वोट की खातिर घर-घर जाकर खूब गलबहिया करने के साथ ही पानी से लेकर खाना तक खा रहे हैं। ऐसे प्रत्याशी व उनके समर्थक भी कोरोना के संवाहक हो सकते हैं।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर देहात क्षेत्र का माहौल गर्म है। चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं। वोट हासिल करने के लिए वह जात-पात व मजहबी दीवारों को तोड़कर उनके घर की रोटी व पानी से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। अपने समर्थकों की जमात के साथ वोट मांगने के लिए मतदाताओं के साथ खूब गलबहियां कर अपनापन दिखा रहे हैं। मौजूदा कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में यह अपनापन खतरनाक साबित हो सकता है। शासन-प्रशासन की ओर से कोविड-19 के निर्देशों का पालन कराने के लिए गाइडलाइन जारी हुई। गाजियाबाद में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए नाइट क‌र्फ्यू लागू किया गया, लेकिन दिन में हालात जस के तस दिखाई दे रहे हैं। देहात क्षेत्र का हाल तो रात में ज्यादा बुरा है। यहां शाम ढ़लते ही लोग घरों में होते थे, लेकिन पंचायत चुनाव के चलते प्रत्याशी रात-रात भर घर-घर घूमकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए कोविड-नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।

--------------

शहर या देहात संक्रमण हर जगह है। ऐसे में सावधानी बरतने की बेहद आवश्यकता है। शारीरिक दूरी के अलावा मास्क का इस्तेमाल और हाथों को धोना बेहद जरूरी है। अगर कोई खुद सावधानी नहीं बरतता तो आप खुद को उसके संपर्क में आने से बचाएं।

- डॉ. एनके गुप्ता

chat bot
आपका साथी