सफाई रखकर बनेंगे 'चैंपियन', गंदगी फैलाकर 'चोमू'

जागरण संवाददाता साहिबाबाद स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत शहर को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 10:08 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 10:08 PM (IST)
सफाई रखकर बनेंगे 'चैंपियन', गंदगी फैलाकर 'चोमू'
सफाई रखकर बनेंगे 'चैंपियन', गंदगी फैलाकर 'चोमू'

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद: स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत शहर को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने 'चैंपियन-चोमू' अभियान शुरू किया है। सफाई करने वाले चैंपियन होंगे और गंदगी फैलाने वाले चोमू। चैंपियन-चोमू की फोटो व वीडियो नगर निगम को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम समेत अन्य साइट से भेज सकते हैं। शहर के स्कूलों व विद्यार्थियों को भी अभियान से जोड़ा गया है। विद्यार्थी स्वच्छता को लेकर परिवार व पड़ोसियों को भी जागरूक करेंगे।

मोहन नगर स्थित एक कालेज में नगर निगम की ओर से प्रिसिंपल कानक्लेव किया गया। इसमें शहर के दर्जनों स्कूल के प्रधानाचार्य पहुंचे। कार्यक्रम में नगर निगम की मेयर आशा शर्मा ने 'चैंपियन-चोमू' अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान से स्कूलों को जोड़ा गया। सभी प्रधानाचार्य से कहा गया कि वह विद्यार्थियों से बोलें कि अपने पढ़ाई के कमरे की सफाई करें और फोटो स्कूल को भेजें। ऐसा करने वालों को चैंपियन बनाया जाएगा। वहीं, विद्यार्थी स्वच्छता को लेकर अपने परिवार और दो पड़ोसियों को जागरूक करें। सभी स्कूल विद्यार्थियों के बीच स्वच्छता पर फोटोग्राफी, निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता कराएंगे। जिस स्कूल का प्रदर्शन अच्छा होगा उसे नगर निगम की ओर से चैंपियन का नाम देने के साथ नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा। इतना ही नहीं शहर में गंदगी फैलाने वालों की फोटो फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर नगर निगम को टैग करें। उन्हें चोमू नाम दिया जाएगा। शहर को साफ रखने वालों को चैंपियन नाम दिया जाएगा। इसकी 24 घंटे के भीतर सफाई की जाएगी। साथ ही सफाई के बाद की फोटो भी अपलोड की जाएगी। चैंपियन और चोमू दोनों व्यक्तित्व हमारे अंदर होते हैं। बस हमें सफाई की आदत अपनाकर चैंपियन बनना है न की चोमू। शहर में गंदगी न फैलाना भी सफाई करने की ही श्रेणी में आता है। यदि कोई ग्रुप बनाकर सफाई करता और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करता है तो और बेहतर है।

- महेंद्र सिंह तंवर, नगर आयुक्त

chat bot
आपका साथी