सीएफओ अरुण कुमार सिंह को फायर सर्विस मेडल फॉर गैलेंट्री पुरस्कार

गौतमबुद्धनगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) अरूण कुमार सिंह सहित जिले में तैनात तीन फायरकर्मियों को फायर सर्विस मेडल फॉर गैलेन्ट्री पुरस्कार मिलेगा। राष्ट्रपति की तरफ से मिलने वाले इस पुरष्कार की शनिवार को घोषणा हुई। सीएफओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 1 मई 201

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 06:40 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 06:40 PM (IST)
सीएफओ अरुण कुमार सिंह को फायर सर्विस मेडल फॉर गैलेंट्री पुरस्कार
सीएफओ अरुण कुमार सिंह को फायर सर्विस मेडल फॉर गैलेंट्री पुरस्कार

जागरण संवाददाता, नोएडा :

गौतमबुद्धनगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) अरुण कुमार सिंह सहित जिले में तैनात तीन फायरकर्मियों को फायर सर्विस मेडल फॉर गैलेंट्री पुरस्कार मिलेगा। राष्ट्रपति की तरफ से मिलने वाले इस पुरस्कार की शनिवार को घोषणा हुई। सीएफओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 1 मई 2018 को सेक्टर 93 स्थित पा‌र्श्व नाथ अपार्टमेंट में छठवें मंजिल पर लगी भीषण आग में छह लोग धुएं में घिर गए थे। अग्निकांड में धुएं में फंसे सभी छह लोगों को सुरक्षित बचाने में वीरता का कार्य करने पर यह सम्मान मिल रहा है। इस अग्निकांड में उनके अलावा तत्कालीन फायर स्टेशन अधिकारी फेज दो माम चंद बड़गूजर, लीडिग फायर मैन रामेश्वर एवं फायर सर्विस ड्राइवर सत्येन्द्र कुमार भाटी ने साहसिक एवं वीरता का कार्य किया था। उन्होंने बताया कि इस साहसिक व वीरतापूर्ण कार्य पर अरुण कुमार सिंह (चीफ फायर ऑफिसर), माम चंद बडगूजर (फायर स्टेशन ऑफिसर), रामेश्वर लीडिग फायर मैन व सत्येन्द्र कुमार भाटी फायर सर्विस ड्राइवर को फायर सर्विस मेडल फॉर गैलेंट्री प्रदान किये जाने की महामहिम राष्ट्रपति द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया है। जिन चार लोगों को गैलेंट्री अवार्ड की घोषणा हुई है, उसमें उनके अलावा दो अन्य फायरकर्मी गौतमबुद्धनगर में तैनात हैं, जबकि तत्कालीन फायर स्टेशन अधिकारी फेज दो माम चंद बड़गूजर की नियुक्ति फिलहाल गाजियाबाद के साहिबाबाद फायर स्टेशन पर तैनात हैं।

chat bot
आपका साथी